Oppo K11x full specification: ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Oppo K11x है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Oppo K10x का सक्सेसर है। फोन के दो नए कलर वेरिएन्ट उपलब्ध होंगे, जिसमें Jade Black और Pearlescent शामिल हैं। चीन में इसका प्री-ऑर्डर भी शुरू हो चुका है। भारत में डिवाइस के लॉन्च को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।
Oppo K11x full specification: नए ओप्पो के11x को Qualcomm Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर से लैस किया गया है। साथ में 12जीबी LPDDR4x रैम और 256जीबी इनबिल्ड स्टोरेज मिलता है। यह एंड्रॉयड 13 ColorOS 3 पर आधारित है। डिवाइस 6,72 इंच फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1670.8 मिलियन कलर्स गैमट और 240Hz सैंपलिंग रेट के साथ आता है।
Oppo K11x full specification: फोन में Dual रियल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (f/1.7 Aperture के साथ) और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं फ्रंट में सेल्फ़ी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। Oppo के इस नए डिवाइस में 5जी-4जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ-साथ वाईफाई, ब्लूटूथ, डुअल बैंड जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है।
Oppo K11x full specification: बात नए Oppo K11x के प्राइस की करें तो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट की कीमत भी अलग है। 8जीबी+128जीबी मॉडल की कीमत CNY 1,499 (करीब 17,500 रुपये) है। वहीं 8जीबी+256जीबी की कीमत CNY 1699 (करीब 20,200 रुपये) और 12जीबी+256जीबी की कीमत CNY 1,899 (करीब 22,000 रुपये) है।
ये भी पढ़ें- शनिवार के दिन करे ये उपाए, शनिदेव करेंगे कष्टों का निवारण, झटपट बन जाएंगे बिगड़े काम
ये भी पढ़ें- भूल जाएंगे बुलेट, अब Harley-Davidson लेने का सपना होगा पूरा, मात्र इतने रुपए घर लाएं ड्रीम बाइक