OPPO A5 Pro 4G Price in India| Photo Credit: oppo.com
OPPO A5 Pro 4G Price in India: होली से ठीक पहले ओप्पो ने बड़ा धमाका किया है। जी हां, ओप्पो ने मार्केट में Oppo A5 Pro (4G) को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, ये फोन भारत नहीं बल्कि मलेशिया में लॉन्च किया गया है। यह फोन केवल सिंगल वेरिएंट- 8जीबी+256जीबी में आता है, जिसकी कीमत RM 899 तय की गई है। कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर रही है। साथ ही इसमें 5800mAh की बैटरी के साथ कई धांसू फीचर एड किए गए रहैं। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और भारत में इसकी कीमत के बारे में..
Oppo A5 Pro (4G) की कीमत RM 899 (करीब 18 हजार रुपये) है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- मोका ब्राउन और ऑलिव ग्रीन में आता है।
OPPO A5 Pro 4G फोन में 1604×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का एचडी+ LCD पैनल ऑफर कर रही है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। यह 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है।
कंपनी ने इस फोन को 8जीबी की LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.1 स्टोरेज में लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 6s जेन 1 चिपसेट दिया गया है।
फोन ने 14 मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी टेस्ट को भी पास किया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
फोन में दी गई बैटरी 5800mAh की है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो ओप्पो का यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है।
इस फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। ओप्पो का यह फोन IP69 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। यह 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक की गहराई में रह सकता है।