Online Payment New Rule:आजकल प्रायः सभी जगह आनलाइन पेंमेंट शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने भी बीते रविवार को हुए 107वें एपिसोड में ऑनलाइन पेंमेंट को लेकर चर्चा की थी। इसी बीच अब आनलाइन पेमेंट करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। अब दो लोगों के बीच पहली बार होने वाली ऑनलाइन पेमेंट के लिए चार घंटे घंट तक इंतजार करना पड़ सकता है।
पहली बार पेमेट पर 4 घंटे करना होगा वेट
दरअसल, भारत सरकार डिजिटल पेमेंट को लेकर बदलाव लाने पर विचार कर रही है। इसके तहत एक-दूसरे के साथ पहली बार डिजिटल लेनदेन करने वालों के बीच 2,000 रुपये से ज्यादा की पेमेंट पर चार घंटे का वेटिंग पीरियड हो सकता है। हालांकि इसका असर हर यूपीआई यूजर पर नहीं होगा। ऐसा केवल उन लोगों के लिए किया जाएगा जो पहली बार 2000 रुपये अधिक की रकम UPI के जरिए ट्रांसफर कर रहे हैं।
किस वजह से लिया फैसला
आजकल ऑनलाइन पेमेंट के जरिए साइबर अपराधी धोखाधड़ी कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। किसी तरह बहला फुसला कर या ओटीपी और लिंक के जरिए उनके अकाउंट से पैसे उडा ले जाते हैं। इसी को देखते हुए यूजर्स के हित में ये फैसला लिया गया है ताकि वे साइबर क्राइम का शिकार न हो सके। नए प्लान के हिसाब से अगर आपने किसी व्यक्ति के साथ पहले कभी लेनदेन नहीं की है तो उसके पास 2,000 रुपये से ज्यादा भेजने के लिए चार घंटे का इंतजार करना होगा। ऐसे में आपके पास पेमेंट कैंसिल करने या बदलने के लिए चार घंटे का समय रहेगा। इस मुद्दे पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI), पब्लिक और प्राइवेट बैंक, और गूगल जैसी टेक कंपनियां आज मीटिंग करेंगे।