OnePlus Nord 3 full Specification: वनप्लस ने हाल ही में अपने प्रीमियम फोन OnePlus 11 और OnePlus 11R लॉन्च किए थे। अब चीनी स्मार्टफोन कंपनी अपनी Nord Series के नए हैंडसेट OnePlus Nord 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कुछ दिनों पहले ही वनप्लस नॉर्ड 3 के मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ था। अब एक नई मीडिया रिपोर्ट में डिवाइस के सारे स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया गया है।
OnePlus Nord 3 full Specification: वनप्लस नॉर्ड 3 को मिड-जून और जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि वनप्लस नॉर्ड सीरीज का पिछला फोन वनप्लस नॉर्ड 2 भी जुलाई 2021 में पेश किया गया था। बता दें कि पहली जेनरेशन वाले वनप्लस नॉर्ड 2 को भी जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया था।
OnePlus Nord 3 full Specification: रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड 3 में 6.72 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले हो सकती है जो full HD+ रेजॉलूशन के साथ आएगी। हैंडसेट में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। आने वाले नॉर्ड सीरीज स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर होगा। फोन को 8 जीबी रैम व 16 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus Nord 3 full Specification: कैमरे की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस होने की जानकारी मिलती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। हैंडसेट को पावर देने के लिए 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी। डिवाइस में अलर्ट स्लाइडर भी दिया जाएगा।
OnePlus Nord 3 full Specification: बता दें कि इससे पहले वनप्लस नॉर्ड सीई 3 (OnePlus Nord CE 3) की लाइव इमेज का खुलासा हुआ था। लीक इमेज के मुताबिक, नॉर्ड सीई 3 में ग्लॉसी बैक पैनल और ट्रिपल रियर कैमरा सेट्प मिलेगा। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन में 6.7 इंच IPS LCD डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम व 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 3 लाख से ज्यादा शिक्षकों की होगी भर्ती, शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, यहां देखें पूरी जानकारी
ये भी पढ़ें- फिर बदलने जा रहा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने दिए बूंदाबांदी के संकेत, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल