OnePlus Pad Go: नई दिल्ली। भारत में वनप्लस जल्द अपना दूसरा टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है मगर OnePlus Pad की लॉन्चिंग से पहले ही OnePlus Pad की तस्वीरें लीक हो गई हैं। वन प्लस अगले महीने 7 अक्टूबर को ये एंड्रॉइड टैबलेट बाजार में लॉन्च करेगा। इसमें आपको एंड्रॉइड 13 और ग्लॉसी और मैट फिनिश मिलेगा, जिसे ट्विन मिंट कहा जाता है। इसमें पिछले टैब के जैसा ही कैमरा प्लेसमेंट इस बार भी टॉप सेंटर पर मिलने की उम्मीद है और जैसे ही कंपनी जैसे अपनी ब्रांडिंग प्रोडक्टस के बीच में करती है। इसमें भी वैसे ही किया गया है।
Official
OnePlus Pad Go launching in India on 6 October, 2023.Specifications
11.6″ 2.4K LCD display
120Hz refresh rate, 296ppi
Android 13
Dolby Atmos#OnePlus #OnePlusPadGo pic.twitter.com/kz8sBl83sA — Abhishek Yadav (@yabhishekhd) September 18, 2023
OnePlus Pad Go: में आपको 12.7 इंच की 3.4K LCD डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, एंड्रॉइड 13, डॉल्बी एटमॉस और WiFi सपोर्ट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी टैबलेट को सेलुलर कनेक्टिविटी और 26,000 से 28,000 के बीच हो सकती है। इसमें आपको 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।