OnePlus 13 Price in India |OnePlus 13

OnePlus 13 Price in India: जबरदस्त प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस का ये धांसू फोन, मिलेगा Snapdragon 8 Elite और 6000mAh बैटरी सपोर्ट

OnePlus 13 Price in India: जबरदस्त प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस का ये धांसू फोन, मिलेगा Snapdragon 8 Elite और 6000mAh बैटरी सपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: October 31, 2024 / 07:28 PM IST
,
Published Date: October 31, 2024 7:23 pm IST

OnePlus 13 Price in India: लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर वनप्लस ने भी Snapdragon 8 Elite चिप के साथ अपने नए नेक्स्ट जेन फोन को लॉन्च कर दिया दिया है। कहा जा रहा है कि,  OnePlus ने दुनिया के सबसे ताकतवर प्रोसेसर के साथ अपने नए Flagship Killer Phone को लॉन्च  किया है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में..

Read More: Honor Magic 7 Price: ‘Chaoha Gold’ कलर में लॉन्च हुआ ऑनर का ये स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी जीत लेगी दिल, यहां देखें कीमत और फीचर्स

OnePlus 13 Price

OnePlus 13 की चीन में शुरुआती कीमत CNY 4,499 (लगभग ₹53,000) है। यह भी इंडिया में लॉन्च नहीं हुए हैं। असल में वनप्लस 13 को इसी पीढ़ी के पुराने यानि OnePlus 12 के मुकाबले कुछ ज्यादा कीमत में लॉन्च किया गया है। वनप्लस 12 की चीन में कीमत CNY 4,299 (लगभग ₹50,000) थी। वनप्लस 13 में अपने अपनी ही पीढ़ी के पिछले फोन यानि OnePlus 12 के मुकाबले बहुत से अपग्रेड देखे जा सकते हैं।

Read More: Nothing Phone 2a Plus Community Edition Price: IP54 रेटिंग, 50MP कैमरा.. अंधेरे में चमकेगा नथिंग का ये नया स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत 

OnePlus 13 Specifications

OnePlus 13 Design 

OnePlus 13 के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने नए फोन में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, देखने में फोन वनप्लस 12 के जैसा ही नजर आता है। इसका मतलब है कि OnePlus 13 और OnePlus 12 आपको देखने में लगभग लगभग एक जैसे ही लगने वाले हैं। इसमें बैक पर एक उठा हुआ/उभरा हुआ राउन्ड कैमरा रिंग है, लेकिन इस बार फ्रेम बॉक्सी है।

OnePlus 13 Display

वनप्लस 13 में फ्लैट डिस्प्ले है, जबकि वनप्लस 12 में कर्व्ड डिस्प्ले था। वनप्लस 13 में 6.82-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 2K रेज़ॉल्यूशन सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर, Dolby Vision, HDR10+ सपोर्ट करता है, और इसमें एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

OnePlus 13 Chipset

फोन को Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर लॉन्च किया गया है, इसमें दो प्राइम कोर 4.32 GHz और छह परफॉर्मेंस कोर 3.53 GHz पर चलते हैं। वनप्लस ने डिवाइस को चीन में 24GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ पेश किया है, फोन में लेटेस्ट Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 का सपोर्ट भी मिलेगा।

Read More: Cheapest Flip Phone Price in India: इसे कहते हैं असली दिवाली धमाका ऑफर.. मात्र इतने रुपए में मिल रहा 50,999 रुपये वाला ये फ्लिप फोन 

OnePlus 13 Camera Setup

फोटोग्राफी के लिए OnePlus 13 स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इस सेटअप में एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर 3x ऑप्टिकल जूम के साथ, और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिल रहा है, इसी कारण फोन एक दमदार फोन के तौर पर उभर रहा है।

OnePlus 13 Battery Power

OnePlus 13 में 6000mAh की बैटरी है, जो 100-वॉट फास्ट चार्जिंग, 50-वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग, और मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers