नई दिल्ली। Nokia 105 4G launch नोकिया ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए क्लासिक कैंडी वाला स्टाइलीस फोन Nokia 105 4G लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में लॉन्च् बैटरी लाइफ देने का वादा करती है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत बाजारो में 8300 रुपए रखी गई है।
Read More: Padhai Tihar: आज मनाया जा रहा पढ़ई तिहार, माताओं को दी जा रही बेसिक शिक्षा की जानकारी
Nokia 105 4G launch पुराने Nokia 105 4G की तुलना में नया वर्जन कई बड़े अपग्रेड्स के साथ आता है। फोन में बड़ी बैटरी कैपेसिटी मिल रही है। इसमें बैटरी क्षमता में 1450mAh की 42% वृद्धि, 32GB स्टोरेज विस्तार, ब्लूटूथ 5.0, और मिगु म्यूजिक और हिमालया फंक्शव के लिए सपोर्ट शामिल है। वहीं, वॉयस ब्रॉडकास्ट फंक्शन को हटा दिया गया है। फोन में बोल्ड बटन फोंट मिलते हैं, जो काले और नीले कलर में उपलब्ध है।
नया क्लासिक कैंडी बार स्टाइल वाला Nokia 105 4G (2023) बुजुर्ग यूजर्स, स्टूडेंट्स और बैकअप फोन की आवश्यकता वाले लोगों के लिए एक आदर्श विकल्प बन सकता है। Nokia 105 4G डुअल-कार्ड डुअल-स्टैंडबाय और डुअल 4G फुल नेटकॉम को सपोर्ट करता है, डुअल नैनो-सिम कार्ड स्लॉट के साथ डुअल सिम डुअल 4G ऑनलाइन एक साथ सक्षम करता है। VoLTE HD वॉयस कॉल भी समर्थित हैं।