Jio Airfiber Launch date: नई दिल्ली। Reliance AGM इवेट के दौरान मुकेश अंबानी ने Jio Air Fiber के लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया है। इस दौरान उन्होंने सभी के इंतजार को खत्म करते हुए, बताया कि, जियो एयर फाइबर गणेश चतुर्थी यानि कि, 19 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। जिसके बाद बिना केबल हाई-स्पीड 5G का यूजर मजा ले सकेंगे। तो आईए आगे जानते हैं, कि इसकी कीमत क्या होगी और ये कैसे काम करेगा।
मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि, ‘1 करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस, जियो फाइबर से जुड़े हैं। वर्तमान में लाखों परिसर ऐसे भी हैं, जहां वायर कनेक्टिविटी देना काफी कठिन है। जियो एयर फाइबर से इसे आसान किया जा सकात है।इसकी मदद से हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं। जियो एयर फाइब के आने के बाद रोजाना जियो 1.5 लाख नए यूजर को जोड़ेगा उम्मीद करते हैं।’
आपको बता दें, Jio Air Fiber की मदद ले उपभोक्ताओं को वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विसेस मिलेंगी। वायरलेस Jio Air Fiber डिवाइस को जियो ने पहले लॉन्च किए गए वाई-फाई डिवाइस JioFi के एडवांस वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। इस ब्रॉडबैंड सर्विस से 2 GBPS तक की अल्ट्रा फास्ट स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि, इस वायरलेस डिवाइस को घर के साथ ऑफिस के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। हॉटस्पॉट डिवाइस Jio AirFiber से कम्प्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट के साथ-साथ इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे डिवाइसेस भी इजली कनेक्ट किए जा सकते हैं।
Jio Airfiber Launch date: अभी भी भारत के कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां आसानी से बॉडबैंड कनेक्टिविटी नहीं पहुंचाई जा सकती है। ऐसे में वहां के यूजर्स को Jio Air Fiber की मदद से 5जी इंटरनेट स्पीड दिया जा सकेगा। इस डिवाइस में जियो 5जी सिम कार्ड लगाना होगा और यह Jio True 5G इकोसिसिटम का हिस्सा बनेगा। इसके कई वेरियंट और प्लान्स को कंपनी अपने यूजर्स के लिए लॉन्च कर सकती है।