नई दिल्ली : Motorola कंपनी अपनी नई सीरीज मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा को 3 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि ये दोनों स्मार्टफोन भारत में सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप 4 और ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप को टक्कर देंगे। भारत में मोटोरोला रेजर 40 की कीमत लगभग 55,000 रुपये हो सकती है, जबकि मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की कीमत 70,000 रुपये से ऊपर हो सकती है।
इसमें मोटोरोला रेजर 40 की खासियत की बात करें तो इस फोन में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन वाला फोल्डेबल 6.9 इंच OLED डिस्प्ले है। इसमें रिफ्रेश रेट 144Hz और 1.5 इंच का कवर डिस्प्ले होगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8 जीबी या 12 जीबी रैम का विकल्प दिया गया है। इसमें 256GB या 512GB स्टोरेज विकल्प दिया गया होगा। इस फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित MyUX पर काम करता है। इसमें IP52 रेटिंग दी गई होगी।
मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के संभावित खासियत की बात करें तो इसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन वाला फोल्डेबल 6.9 इंच pOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 165Hz हो सकता है। इसके अलावा यह HDR10+ सपोर्ट (HDR10+ support) के साथ आता है। इसमें कवर डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसमें 3.6 इंच का क्विकव्यू pOLED डिस्प्ले होगा। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC से लैस होगा। इसमें एड्रेनो 730 जीपीयू दिया गया है। इस फोन में 8 जीबी या 12 जीबी रैम का विकल्प दिया जाएगा। साथ ही 256GB या 512GB स्टोरेज दी जा सकती है।
Motorola Razr 40 Ultra में 3800mAh की बैटरी दी गई होगी जिसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसका पहला सेंसर 12MP का होगा। वहीं, दूसरा 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित MyUX पर काम करेगा। इसमें IP52 रेटिंग दी गई होगी। Side-Mounted Fingerprint Scanner समेत 5जी कनेक्टिविटी, वाईफाई 6ई, एनएफसी, जीपीएस और ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है।