Motorola Flip Phone: मोटोरोला का लेटेस्ट फ्लिप फोन रेजर 40 अल्ट्रा बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 1,19,999 रुपये की MRP वाले इस फोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ आप 19 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं डीटेल। फोल्डेबल और फ्लिप फोन का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप भी अपने लिए एक फोल्ड होने वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें।
अमेजन की धमाकेदार डील में Motorola Razr 40 Ultra MRP से बेहद सस्ते दाम में मिल रहा है। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फ्लिप फोन का MRP 1,19,999 रुपये है। अमेजन की डील में आप इसे 25 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 89,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 71 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
एक्सचेंज में पुराने फोन के बदले फुल डिस्काउंट मिलने पर यह फोन 89,999 – 71,000 यानी 19 हजार रुपये में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और उसके ब्रैंड पर निर्भर करेगा। आप इस फोन को आकर्षक बैंक ऑफर्स के साथ भी खरीद सकते हैं। अगर आपके पास ICICI बैंक का कार्ड है, तो आप इस फोन को 10 हजार रुपये के अडिशनल एक्सचेंज बोनस या 7 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
Motorola Flip Phone: कंपनी इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का FlexView pOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। HDR10+ सपोर्ट वाले इस फोन में आपको 165Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1400 निट्स का है। फोन का कवर डिस्प्ले 3.6 इंच का है। यह QuickView pOLED डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन के साथ आता है। मोटो का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।