MI 13t Series Smartphones:

MI 13t Series Smartphones: 26 सितंबर को धमाकेदार एंट्री करने जा रहा Xiaomi 13टी सीरीज, जारी हुआ टीजर पोस्टर

MI 13t Series Smartphones: 26 सितंबर को धमाकेदार एंट्री करने जा रहा Xiaomi 13टी सीरीज, जारी हुआ टीजर पोस्टर

Edited By :   Modified Date:  September 7, 2023 / 01:41 PM IST, Published Date : September 7, 2023/1:41 pm IST

MI 13t Series Smartphones: शाओमी यूज के लिए हम एक खुशखबरी लेकर आए हैं। शाओमी बहुत जल्द अपनी प्रीमियम सीरीज को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने Xiaomi 13T सीरीज को 26 सितंबर को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, शाओमी की यह सीरीज पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में है। सोशल मीडिया में इसकी फोटोज भी जमकर वायरल हो रही है। माना जा रहा है कि शाओमी इस सीरीज में कई जबरदस्त फीचर्स अपने फैंस को देने वाला है।

Read more: Whatsapp Latest Update: वॉट्सऐप ने लिया बड़ा एक्शन, भूल कर ना करें ये गलती, वरना बैन हो जाएगा अकाउंट 

Xiaomi की वेबसाइट पर होगा लाइवस्ट्रीम 

Xiaomi द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, लॉन्च इवेंट जर्मनी के बर्लिन में 26 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट को शाओमी की वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। मार्केटिंग पोस्टर में “masterpiece in sight” टैगलाइन का जिक्र किया गया है। X पर किए गए ट्वीट के अनुसार, स्मार्टफोन में रियर पर Leica की पार्टनरशिप वाला कैमरा मिलेगा।

Xiaomi 13T Series की खासियत

Xiaomi 13 प्रो के साथ शाओमी 13टी और शाओमी 13टी प्रो को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

पिछली लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi 13T Series के हैंडसेट को MIUI 14 के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

स्टैंडर्ड Xiaomi 13टी स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ होगा।

Xiaomi 13T Pro में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच OLED डिस्प्ले दी जाएगी। यह स्क्रीन 1.5K रेजॉलूशन के साथ आएगी।

स्टैंडर्ड वेरियंट को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जाने की खबरें हैं, जबकि Xiaomi 13T Pro को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Xiaomi 13टी स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Read more: DMRC New Time Table: G20 Summit से पहले बदला दिल्ली मेट्रो का समय, यहां देखें नया टाइम टेबल, वरना बढ़ जाएगी मुसीबत 

हैंडसेट में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलेंगे।

Xiaomi 13टी प्रो में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX707 प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल Omnivision OV138 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है।

Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

Xiaomi 13टी को 67W फास्ट चार्जिंग जबकि प्रो मॉडल को 120W फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें