Honor X40 GT Racing Edition: हॉनर ने स्टाइलिश डिजाइन वाला अपना स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Honor X40 GT Racing Edition है। यह पूरी तरह से अलग फोन नहीं है, बस अपडेटेड वर्जन है, जिसको पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। ये फोन महज 15 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है। Honor X40 GT Racing Edition में 12GB रैम है जिसे 19GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है। फोन का डिजाइन बिल्कुल अलग है और धांसू फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं Honor X40 GT Racing Edition की कीमत और फीचर्स के बारे में-
Honor X40 GT Racing Edition की कीमत
Honor X40 GT रेसिंग एडिशन दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज। चीन में इनकी कीमत क्रमशः CNY 1,799 (लगभग 20,754 रुपये) और CNY 1,999 (लगभग 23,061 रुपये) है। स्मार्टफोन को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से फैंटेसी ब्लैक, रेसिंग ब्लैक और रेसिंग सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Honor X40 GT Racing Edition के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
हॉनर X40 GT रेसिंग एडिशन में एक 6.81-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। यह स्नैपड्रैगन 888 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है, जिसमें LPDDR5 मेमोरी और UFS 3.1 स्टोरेज है। फोन 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी द्वारा संचालित है। इसके महज 15 मिनट में 50 फीसदी चार्ज देने का दावा किया गया है। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
Honor X40 GT Racing Edition की कैमरा क्वालिटी
फोन एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिखाई देगा जिसमें तीन कैमरे और एक एलईडी फ्लैश होगा। इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का डेप्थ कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। यह EIS, 10x डिजिटल ज़ूम और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग प्रदान करता है। फोन का फ्रंट कैमरा f/2.45 अपर्चर के साथ 16MP का शूटर है।