Jio Air Fiber launch Date : गणेश चतुर्थी के दिन बड़ा धमाका करेंगे मुकेश अंबानी, लॉन्च करेंगे Jio का Air Fiber

Jio Air Fiber launch Date : Reliance AGM 2023 की शुरुआत हो गई है और इस इवेंट के दौरान मुकेश अंबानी ने एयर फाइबर का ऐलान कर दिया

  •  
  • Publish Date - August 28, 2023 / 03:47 PM IST,
    Updated On - August 28, 2023 / 03:47 PM IST

नई दिल्ली : Jio Air Fiber launch Date : Reliance AGM 2023 की शुरुआत हो गई है और इस इवेंट के दौरान मुकेश अंबानी ने एयर फाइबर का ऐलान कर दिया है और इसकी लॉन्चिंग डेट भी बता दी है। आपको बता दें कि इसे 19 सितंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। बता दें कि ये कॉरपोरेट जगत का सबसे बड़ा सालाना इंवेट है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग में कई अन्य ऐलान भी हुए हैं जिनपर देश की नजरें टिकी हुईं थीं और आज हम आपको इनके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। मुकेश अंबानी ने AGM 2023 के दौरान बताया कि एयरफाइबर के लिए 150,000 कनेक्‍शन प्रति दिन दिए जा सकते हैं, इस जानकारी से समझा जा सकता है कि देश भर में इस इनके कनेक्शन कितनी तेजी से फैलाए जा सकते हैं और उनकी सर्विसेज का फायदा हर शख्स ले सकता है।

यह भी पढ़ें:  Dabra MLA Viral Video: इमरती देवी ने वायरल कराया था कांग्रेस विधायक का अश्लील वीडियो? कहा— डिलीट करने के लिए मांगो पैसे 

क्या है Jio AirFiber

Jio Air Fiber launch Date :  एक्सपर्ट बताते हैं कि Jio AirFiber पूरी तरह वायरलेस सर्विस होगी। यह जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर आधारित होगा। बताया जा रहा है कि यह अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन देने वाला वायरलेस सिंगल-डिवाइस सॉल्यू़शन है। यानी आसान शब्दों में कहें तो आप वायरलेस Jio AirFiber को घर, ऑफिस व दुकान कहीं भी यूज कर सकते हैं। इससे आपको कुछ ही सेकेंड में आपके घर या ऑफिस को 5जी वाईफाई हॉटस्पॉट के रूप में बदल पाएंगे। अब आप जानना चाह रहे होंगे कि यह डिवाइस कैसे चलेगा, तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको इस डिवाइस को सिर्फ़ बिजली से कनेक्ट करना होगा, इसके बाद आपके आसपास 5G वाईफ़ाई हॉटस्पॉट एरिया अपने आप बन जाएगा। अब आप अल्ट्रा हाईस्पीड इंटरनेट एक साथ कई डिवाइस में चला सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Live in Partner Murder: पहले प्यार… फिर प्रेमिका को दी दर्दनाक मौत, लिव-इन पार्टनर ने ऐसे रची खौफनाक साजिश

कीमत और प्लान की जानकारी नहीं

Jio Air Fiber launch Date :  इस सर्विस से भारत फिक्स ब्रॉडबैंड में टॉप-10 देशों में शामिल हो जाएगा। आकाश अंबानी ने इसका डेमो भी दिखाया। इस दौरान पता चला कि आप लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम को बिना किसी लैग के डिवाइस पर देख सकते हैं। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी कीमत और प्राइस प्लान के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है, लेकिन चर्चा है कि 5जी लॉन्च होने के साथ ही कीमत और प्लान के बारे में भी पता चल जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें