itel Flip One Price in India: इस कंपनी ने धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च किया Flip फोन, 25 हजार से भी कम है कीमत, जानें इसके Specifications

itel Flip One Price in India: इस कंपनी ने धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च किया Flip फोन, 25 हजार से भी कम है कीमत, जानें इसके Specifications

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 04:53 PM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 04:53 PM IST

itel Flip One Price in India: अगर आप भी 25 हजार से कम कीमत में कोई फ्लिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये न्यूज आपके लिए बड़े काम की है। दरअसल, itel ने भारतीय बाजार में नया फोन लॉन्च कर दिया है, जो एक फ्लिप फोन है। itel Flip One की-पैड फीचर फोन है। इस फोन को आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें प्रीमियम लेदर बैक और ग्लास कीबोर्ड वाला डिजाइन मिलता है। क्या है इस फोन की कीमत और फीचर्स आइए जानते हैं…

Read More: Motion Sickness Glass Features: इस चश्मे को पहनने से कार में नहीं आएगी उल्टी.. जानिए कैसे करेगा काम

itel Flip One Price in India

itel Flip One सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है। इस हैंडसेट की कीमत 2499 रुपये रखी गई है। इस फोन मे आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें लाइट ब्लू, ऑरेंज और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। इस फीचर फोन को आप कंपनी के ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इस फोन में एक साल की वारंटी भी मिल रही है।

itel Flip One Specifications

itel Flip One Design

itel Flip One फ्लिप डिजाइन के साथ आता है। इसके बैक साइड में लेदर टेक्स्चर का इस्तेमाल किया गया है, जबकि फ्रंट में ग्लास कीपैड मिलता है। itel Flip One में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। इसमें FM Radio भी मिलता है।

Read More: Suzuki GSX-8R Price in India: भारत की सड़कों में धूम मचाने आई सुजुकी की ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक, कीमत और फीचर्स जीत लेगी दिल

itel Flip One Display

फोन में 2.4-inch का डिस्प्ले मिलता है। इसमें King Voice का फीचर मिलता है, जो फोन का वॉयस असिस्टेंट है। डिवाइस ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आता है। यानी आप इस फोन से अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं और कॉलिंग कर सकते हैं। साथ ही ये डिवाइस 13 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है।

itel Flip One Camera

फोन में सिंगल VGA कैमरा दिया गया है। फीचर फोन में 1200mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में ये डिवाइस 7 दिनों तक चल सकता है। साथ ही इस अफोर्डेबल फोन में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो