iQOO 13 Price and Specifications: साल के आखिरी महीने की शुरुआत हो गई है। इस महीने कई धांसू स्मार्टफोन्स की एंट्री होने जा रही है। इसी में से एक है iQOO, जिनसे साल खत्म होने से पहले धमाका किया है। जी हां, कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन iQOO 13 को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। डिवाइस 6000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में..
iQOO ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है तो वहीं 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 59,999 रुपये की कीमत है। इसमें आपको दो कलर ऑपशन मिलेंगे, जिसे आप Legend और Nardo Grey कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। वहीं, आप इस फोन को 11 दिसंबर से Amazon और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा सकेंगे। इस पर 3000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड पर मिल रहा है। वहीं, 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
स्मार्टफोन 6.82-inch के 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डुअल सिम सपोर्ट वाला iQOO 13 एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। इसे चार एंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगे और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।
फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Elite के साथ आता है। इसमें 16GB तक RAM और 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. स्मार्टफोन iQOO Q2 चिप के साथ आता है।
iQOO 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है। इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं, फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 120W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। डिवाइस IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है।