iPhone New Privacy Features: Apple यूजर्स की मौज.. पहले से और भी ज्यादा मजबूत हुई आईफोन की प्राइवेसी, जुड़ गया ये तगड़ा फीचर

iPhone New Privacy Features: Apple यूजर्स की मौज.. पहले से और भी ज्यादा मजबूत हुई आईफोन की प्राइवेसी, जुड़ गया ये तगड़ा फीचर

  •  
  • Publish Date - November 12, 2024 / 11:06 AM IST,
    Updated On - November 16, 2024 / 02:05 PM IST

iPhone New Privacy Features: दुनियाभर में इन दिनों iPhone का क्रेज देखने को मिल रहा है। आजकल हर कोई iPhone रखने की चाहत रखता है। ऐसे में अगर आप भी iPhone यूजर हैं तो ये खबर आपके बड़े काम आने वाली है। दरअसल, Apple ने एक बार फिर प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर बड़ा काम किया है। कंपनी ने आईफोन में एक नया ‘इनएक्टिविटी रीबूट’ फीचर जोड़ा है, जिससे चोरों और लॉ एनफोर्समेंट ऑफिसर्स यानी पुलिस और सिक्योरिटी ऑफिसर्स के लिए फोन को हैक करना और उसमें घुसपैठ करना और भी मुश्किल हो जाएगा। नए अपडेट के बाद iPhone का लॉक तोड़ना आसान नहीं होगा।

Read More: LG Stretchable Display: आ गया दुनिया का पहला 50% स्ट्रेचेबल डिस्प्ले, खींचने पर बढ़ जाएगी साइज, मोड़ने और फोल्ड करने पर भी नहीं टूटेगी स्क्रीन

अपने आप रीबूट हो जाएगा iPhone 

iOS 18.1 के साथ आने वाले इस फीचर के तहत अगर आपका iPhone कुछ दिनों तक अनलॉक रहता है, तो वह अपने आप रीबूट हो जाएगा। एक बार जब यह फिर से चालू होता है, तो डिवाइस को डिजिटल फोरेंसिक टूल का इस्तेमाल करके अनलॉक करना काफी मुश्किल हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों ने एक-दूसरे को चेतावनी दी थी कि उनके कब्जे में रखे गए iPhone रहस्यमय तरीके से खुद को रीबूट कर रहे हैं। बता दें कि  iPhone पहले से स्ट्रॉन्ग प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स के लिए फेमस है, लेकिन अब नए अपडेट से एक इनएक्टिविटी टाइमर काम कर रहा है। यह टाइमर AFU हालत में डिवाइस को एक तय समय के बाद BFU कंडीशन में रीबूट कर देता है।

Read More: Automatic Washing Machine Discount Offer: फेस्टिव सेल खत्म होने के बाद भी मिल रहा जबरदस्त ऑफर, ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन पर बंपर छूट 

क्या है AFU और BFU?

AFU का मतलब After First Unlock है, यानी फोन को एक बार अनलॉक किया जा चुका है। Before First Unlock (BFU) तब होता है जब फोन को एक बार भी अनलॉक नहीं किया गया होता है, और इस लेवल पर आईफोन में सेंध लगाना काफी मुश्किल होता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp