Publish Date - October 30, 2024 / 05:35 PM IST,
Updated On - October 30, 2024 / 05:35 PM IST
iPhone Call Recording Feature: अगर आप भी iPhone यूजर हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। Apple ने आईफोन यूजर्स के लिए आखिरकार iOS 18.1 Update को रोलआउट कर ही दिया। इस अपडेट में iPhone यूजर्स के लिए Apple Intelligence फीचर को भी शामिल किया गया है। बता दें कि, अब तक आईफोन यूजर्स को फोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं मिलती थी, लेकिन अब इस नए अपडेट के साथ कंपनी ने इस फीचर को भी यूजर्स की सहूलियत के लिए जोड़ दिया है। ऐसे में अब यूजर्स आसानी से कॉल रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस..
अगर आपके फोन में एपल इंटेलिजेंस फीचर है तो आपको रियल टाइम ट्रांसक्रिप्शन की भी सुविधा मिलेगी। कॉल के दौरान ये फीचर रियल टाइम ट्रांसक्रिप्शन फीचर ऑफर करता है, ये फीचर फिलहाल इंग्लिश, फ्रेंच, स्पेनिश, जैपनिस, जर्मन, मंदारिन, पुर्तगाली और कैंटोनीज भाषाओं को सपोर्ट करता है। Transcript Feature को ऐनेबल करने के लिए आपको पहले फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। सेटिंग्स में जाने के बाद सर्च बार में लाइव वॉयसमेल ऑप्शन को ऑन करें। ध्यान रहे कि कॉल रिकॉर्डिंग वाला ये फीचर फिलहाल iPhone 16 चलाने वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।