Publish Date - January 6, 2025 / 11:44 AM IST,
Updated On - January 6, 2025 / 11:44 AM IST
Big Flat Discount on iPhone 16: अगर आप भी हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 16 स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। बता दें कि, ऐपल के लेटेस्ट iPhone 16 मॉडल को भारतीय बाजार में 80 हजार रुपये के करीब कीमत पर लॉन्च किया गया था और यही वजह है कि कई ग्राहक अब भी पुराने आईफोन मॉडल्स खरीद रहे हैं। ऐसे में अब साल 2025 की शुरुआत में नया आईफोन खरीदना है तो Flipkart पर तगड़ी डील का फायदा मिल रहा है। आप लेटेस्ट मॉडल पर बड़ी छूट का फायदा ले सकते हैं और बैंक ऑफर्स अलग से दिए जा रहे हैं। ऐसे में iPhone 16 पूरे 11 हजार रुपये की छूट मिलेगी।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Flipkart पर iPhone 16 को 79,900 रुपये के बजाय 7000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 72,900 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा SBI Credit Card, Kotak Bank Credit Card या फिर ICICI Bank Credit Card से पेमेंट की स्थिति में 4000 रुपये की छूट मिल रही है। ग्राहक UPI पेमेंट करते हुए भी 2000 रुपये के डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। वहीं, बैंक ऑफर का फायदा मिले तो iPhone 16 की कीमत केवल 68,900 रह जाएगी और इस तरह कुल 11,000 रुपये तक छूट मिलेगी।
इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने वालों को चुनिंदा मॉडल्स पर 3000 रुपये एक्सट्रा एक्चेंज बोनस और अधिकतम 41,150 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी कीमत पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। यह ब्लैक, पिंक, टील, अल्ट्रामरीन और वाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
iPhone 16 के कलर वेरिएंट की बात करें तो iPhone 16 सीरीज अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
इसमें आपको 6.1-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो पिल शेप्ड कटआउट के साथ आता है।
स्मार्टफोन A18 प्रोसेसर, 48MP + 12MP के डुअल रियर कैमरा और 12MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
आप इसे तीन स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन में आपको एक्शन बटन और कैप्चर बटन भी दी गई हैं, जो पहले प्रो मॉडल में मिलती थी। इसमें आपको नया डिजाइन भी मिलेगा।
स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits की है। इसमें आपको कैमरा कैप्चर बटन है, जिसका इस्तेमाल करके एक क्लिक में कैमरा को एक्सेस कर पाएंगे। साथ ही इससे यूजर्स फोटो भी क्लिक कर सकेंगे।
ऐपल ने इस बार अपने iPhone 16 सीरीज़ में लेटेस्ट और दमदार A18 चिपसेट दिया है।
फोन में यूजर्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, और इसमें 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है।
FAQ: iPhone 16 Discount
iPhone 16 की भारतीय बाजार में कीमत क्या है?
iPhone 16 की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 16 प्लस की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है। हालांकि, फ्लिपकार्ट पर कई ऑफर्स और छूट के साथ इसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 पर कितनी छूट मिल रही है?
फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 पर लगभग 11,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठाया जा सकता है।
कौन-कौन से बैंक ऑफर्स उपलब्ध हैं?
फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 खरीदने पर कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर अतिरिक्त छूट या कैशबैक दिया जा रहा है। इसमें क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI जैसे विकल्प शामिल हैं।
एक्सचेंज ऑफर में कितना फायदा हो सकता है?
एक्सचेंज ऑफर के तहत आप पुराने स्मार्टफोन को बदलकर iPhone 16 पर अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं। एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की स्थिति और मॉडल पर निर्भर करती है।