Publish Date - October 4, 2023 / 01:46 PM IST,
Updated On - October 5, 2023 / 01:24 PM IST
iPhone 13 available at cheap price in Amazon Sale : त्यौहार शुरू होने वाले है और सभी ई-कॉमर्स ने भी अपने सेल की घोषणा कर दी है। इन सेल की शुरुआत 8 अक्टूबर से होने वाली है। इसी सिलसिले के जारी रखते हुए अमेजन ने भी अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की घोषणा की है। इस सेल में आईफोन 13 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में इलेक्ट्रॉनिक्स पर काफी बेहतरीन डील मिल रही है। ऐसे में अगर आप iPhone 13 खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये सबसे सही समय है।
कितनी कम हो गई iPhone 13 की कीमत
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में iPhone 13 को 40,000 रुपए से कम में खरीदा जा सकता है। आईफोन 13 की कीमत की बात करें तो इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपए, 256GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपए और 512GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपए रखी गई है।
यानी कि कंपनी iPhone 13 पर 20,000 रुपए की छूट दे रही है। अगर आप इस फोन को खरीदते समय SBI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर को 1,500 रुपए की एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है। इसके साथ ही ई-कॉमर्स प्रमुख एक्सचेंज वैल्यू पर अतिरिक्त छूट भी देगी।
फीचर्स की बात करें तो iPhone 13 में 6.1-इंच OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। इस डिवाइस में Apple की A15 बायोनिक चिप मिलती है, जो आपको तेज और बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है।
स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128GB, 256GB और 512GB के स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो iPhone 13 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12MP कैमरा दिया गया है।
ये आपके डिवाइस को बेहतर तस्वीरे खींचने में मदद करेगा। इसमें आपको 12MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
इसमें आपको तेज इंटरनेट स्पीड के लिए 5G कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें एक दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
iPhone 13 iOS 17 पर काम करता है, जिससे आपको बेहतर ऐप्स और फीचर्स की अनुभव मिलता है।