Instagram Latest Features: इंस्टाग्राम यूजर्स की मौज.. अब बर्थडे विश करने के लिए 12 बजे तक जागने की जरूरत नहीं.. आ गया कमाल का फीचर

Instagram Latest Features: इंस्टाग्राम यूजर्स की मौज.. अब बर्थडे विश करने के लिए 12 बजे तक जागने की जरूरत नहीं.. आ गया कमाल का फीचर

  •  
  • Publish Date - February 22, 2025 / 12:37 PM IST,
    Updated On - February 22, 2025 / 12:37 PM IST
Instagram Story Mention Feature| Photo Credit: pexels

Instagram Story Mention Feature| Photo Credit: pexels

HIGHLIGHTS
  • Instagram ने अपने डायरेक्ट मैसेज (DM) सेक्शन को और भी आकर्षक और उपयोगी बनाने के लिए कई नए फीचर्स पेश किए।
  • Instagram यूजर्स चैटिंग के दौरान म्यूजिक स्टिकर्स, शेड्यूल मैसेजिंग, पिन किए गए मैसेज और मैसेज ट्रांसलेशन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
  • नए फीचर्स से चैटिंग का अनुभव बेहतर होगा।

Instagram Latest Features: अगर आप भी अपना घंटों समय इंस्टाग्राम पर बिताते के हैं तो आपके लिए एक ताजा अपडेट सामने आया है। दरअसल, Instagram ने अपने डायरेक्ट मैसेज (DM) सेक्शन को और भी आकर्षक और उपयोगी बनाने के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। अब यूजर्स चैटिंग के दौरान म्यूजिक स्टिकर्स, शेड्यूल मैसेजिंग, पिन किए गए मैसेज और मैसेज ट्रांसलेशन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा, ग्रुप चैट को और आसान बनाने के लिए QR कोड इनवाइट फीचर भी जोड़ा गया है। आइए जानते हैं, इन नए फीचर्स की डिटेल्स..

Read More : OPPO Find N5 Price in India: दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल फोन की एंट्री.. मिलेंगे ढेर सारे AI फीचर्स, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन 

Instagram के नए DM फीचर्स

1. मैसेज ट्रांसलेशन की सुविधा 

अब इंस्टाग्राम यूजर्स को मैसेज ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी, जिससे वे किसी भी भाषा में मिले मैसेज को तुरंत अपनी पसंदीदा भाषा में बदल सकते हैं। इसके लिए बस किसी मैसेज को टैप करके “Translate” ऑप्शन चुनना होगा और फिर ट्रांसलेट मैसेज तुरंत ओरिजिनल टेक्स्ट के नीचे दिखाई देगा।

2. म्यूजिक स्टिकर्स

अब चैटिंग के दौरान यूजर्स अपनी पसंद का गाना म्यूजिक स्टिकर के रूप में शेयर कर सकते हैं। इसके लिए स्टिकर ट्रे में जाकर “Music” ऑप्शन सिलेक्ट करें, गाना सर्च करें और 30 सेकंड का प्रीव्यू भेज दें। यह फीचर चैटिंग को और ज्यादा इंटरैक्टिव बना देगा।

3. ग्रुप चैट के लिए QR कोड 

Instagram ने ग्रुप चैट में नए मेंबर्स को जोड़ने के लिए QR कोड जनरेट करने का फीचर भी जोड़ा है। इसके लिए ग्रुप चैट ओपन करें, फिर टॉप पर ग्रुप नेम पर टैप करें, इसके बाद “Invite link” पर जाएं और “QR Code” सिलेक्ट करें। इस कोड को किसी के भी साथ शेयर करके उन्हें ग्रुप में आसानी से जोड़ा जा सकता है।

Read More: Apple iphone 16e Price in India: एप्पल ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन.. इमरजेंसी SOS फीचर के साथ मिलेंगे कमाल के Specifications, जानें कीमत 

4. मैसेज पिन करने की सुविधा

Instagram के इस नए फीचर के जरिए अब यूजर्स किसी खास मैसेज, फोटो, वीडियो, पोस्ट या Reel को पिन कर सकते हैं, ताकि वह हमेशा चैट के टॉप पर दिखाई दे। पिन करने के लिए मैसेज को होल्ड करें और “Pin” ऑप्शन चुनें।

5. मैसेज शेड्यूल कर सकेंगे यूजर्स

Instagram ने शेड्यूल मैसेजिंग का फीचर भी लॉन्च किया है। अब यूजर्स किसी भी मैसेज को पहले से तय समय के लिए शेड्यूल कर सकते हैं। मैसेज लिखने के बाद सेंड बटन को होल्ड करें, फिर डेट और टाइम सेट करें और “Send” पर टैप करें।

नए फीचर्स से चैटिंग का अनुभव होगा बेहतर

Instagram Latest Features: Instagram के इन नए अपडेट्स के जरिए DM सेक्शन पहले से ज्यादा इंटरेक्टिव और सुविधाजनक हो गया है। चाहे मैसेज ट्रांसलेट करना हो, गाने शेयर करने हों या किसी जरूरी मैसेज को पिन करना हो, अब सब कुछ आसान हो गया है। इंस्टाग्राम यूजर्स को यह फीचर्स जल्द ही रोलआउट किए जाएंगे, जिससे उनका चैटिंग एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।

Instagram DM में नया अपडेट क्या है?

नए अपडेट में म्यूजिक स्टिकर्स, शेड्यूल मैसेजिंग, पिन किए गए मैसेज, मैसेज ट्रांसलेशन और ग्रुप चैट के लिए QR कोड इनवाइट जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।

Instagram पर शेड्यूल मैसेजिंग कैसे करें?

मैसेज टाइप करने के बाद सेंड बटन को होल्ड करें, फिर डेट और टाइम सेट करें और "Send" पर टैप करें।

Instagram चैट में मैसेज ट्रांसलेट कैसे करें?

किसी मैसेज को प्रेस करें, फिर "Translate" ऑप्शन पर टैप करें। अनुवादित मैसेज ओरिजिनल मैसेज के नीचे दिखेगा।

Instagram ग्रुप चैट में QR कोड इनवाइट कैसे बनाएं?

ग्रुप चैट ओपन करें, टॉप पर ग्रुप नेम पर टैप करें, फिर "Invite link" में जाकर "QR Code" चुनें और उसे शेयर करें।

क्या ये नए फीचर्स सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं?

हां, ये फीचर्स धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किए जा रहे हैं और जल्द ही सभी को मिल जाएंगे।