Instagram Teen Account: रात 10 बजे के बाद बदल जाएगा टीनएजर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट! नहीं कर पाएंगे ये काम

Instagram Teen Account: रात 10 बजे के बाद बदल जाएगा टीनएजर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट! नहीं कर पाएंगे ये काम Instagram Teen Account Restrictions

  •  
  • Publish Date - September 19, 2024 / 01:00 PM IST,
    Updated On - September 19, 2024 / 01:00 PM IST

Instagram Teen Account: दुनियाभर में करोड़ों लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp की तरह Instagram भी अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयास करता रहता है और नए-नए फीचर अपडेट करता है। लेकिन, आज के समय में छोटे बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी इसे यूज करते हैं। इससे कई क्राइम भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में Instagram ने टीनएजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए नया ऐलान किया है। अब उन्हें Instagram Teens Accounts मिलेगा।

Read More: Maruti Suzuki XL7 Price in India: प्रीमियम लुक और लग्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई मारुति की ये कार, कीमत 10 लाख से भी कम

Instagram Teens Accounts कैसे काम करेगा

Instagram Teens Accounts के अंदर यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी का काफी ध्यान रखा गया है। इसमें यूजर्स का अकाउंट बाय डिफॉल्ट प्राइवेट हो जाएगा। इसके अलावा रात 10 बजे के बाद से कोई अलर्ट नोटिफिकेशन नहीं आएगा।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इसकी मदद से नाबालिग को ऑनलाइन दुनिया की वजह से होने वाले नुकसान से बचाना चाहता है।

Read More: Triumph T4 and Speed ​​400 Price: डुअल-चैनल ABS से लैस बजाज ऑटो ने लॉन्च की ट्रायम्फ की ये दो धांसू बाइक, फीचर्स और कीमत उड़ा देगी होश

Instagram पर मिलेगी बिल्ट-इन प्रोटेक्शन

Instagram Teen Accounts में यूजर्स को बिल्ट इन प्रोटेक्शन मिलेगी। इसकी मदद से यूजर्स का कॉन्टैक्ट लिमिटेड लोगों से होगा और उनकी प्रोफाइल भी सीमित लोग ही देख सकेंगे। इसके साथ स्लीप मोड भी मिलेगा।  Meta ने बताया है कि टीन्स अकाउंट की शुरुआत करने जा रहे हैं। ऐसे में जो नए टीनएजर्स इस प्लेटफॉर्म पर आएंगे वे ऑटोमैटिक टीन्स अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे, जो टीनएजर्स पहले से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें अलर्ट भेजा जाएगा और बताया जाएगा कि उनका अकाउंट टीन्स अकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा है।

Read More: Vu GloLED TV 2025 Price: 43 इंच से 55 इंच स्क्रीन, 24W स्पीकर जैसे शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये तीन स्मार्ट टीवी, कीमत और फीचर्स उड़ा देगी होश 

पेरेंट्स की परमिशन पर बदलेगी सेटिंग

Instagram ने कहा कि, टीनएजर्स का अकाउंट खुद ब खुद Teens Accounts में लेकर जाएगा। इसके अलावा 16 साल से कम उम्र के नाबालिगों को सेटिंग्स में बदलाव करने के लिए पेरेंट्स की अनुमति लेनी होगी। इससे पेरेंट्स को भी मॉनिटरिंग में आसानी होगी। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम ने टीन्स अकाउंट को ऑटोमैटिक डिफॉल्ट प्राइवेट कर देगा। इसका मतलब है कि, यूजर्स को न्यू फॉलोवर्स को एक्सेप्ट करना होगा, जो उस अकाउंट को फॉलो नहीं करेंगे, वे उनका कंटेंट नहीं देख पाएंगे।

Read More: Gas Cylinder for 500 Rupees : इस राज्य की महिलाओं के लिए खुशखबरी.. 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, बीजेपी ने कर दी घोषणा 

Instagram टाइम लिमिट और स्लीप मोड

Instagram Teen Accounts में अनचाहे मैसेज पर लगाम लेगी। इसके बाद वे सिर्फ उन्ही लोगों को मैसेज कर सकेंगे, जिन्हें वे फॉलो करते हैं या फिर जिनसे पहले कनेक्ट हो चुके हैं। इसके अलावा यूजर्स अगर एक दिन में 60 मिनट से ज्यादा Instagram चलाते हैं, तो उन्हें अलर्ट दिया जाएगा। इस अकाउंट में स्लीप मोड भी मिलेगा, जो रात 10 बजे से ऑन हो जाएगा और सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान नोटिफिकेशन को म्यूट कर दिया जाएगा।

Read More : MP News : राहुल गांधी के लिए SPG सुरक्षा की उठी मांग.. कांग्रेस ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, MP दौरे पर हैं द्रौपदी मुर्मू 

इन देशों में पहले शुरू होगी सर्विस

बता दें कि Instagram Teen Accounts की शुरुआत फेज वाइज होगी। पहले इन सर्विस को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के लिए जारी किया जा रहा है। इन देशों में अभी से इसकी शुरुआत होगी और आने वाले 60 दिनों तक ये सभी तक पहुंच जाएगा। इसके बाद Instagram Teen Accounts को ग्लोबली पेश किया जाएगा, जिसकी शुरुआती अगले साल से होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो