Insta par blue tick pane ka tarika: इंस्टाग्राम भारत समेत पूरी दुनिया में बेहद पॉपुलर हो चुका हैं। सोशल मिडिया के इस लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर हर आम और खास मौजूद हैं। हर कोई आज अपनी तस्वीरें और वीडियों इस मीडिया प्लेटफॉर्म पर न सिर्फ साझा कर रहा हैं बल्कि इसके जरिये मोटी कमाई भी कर रहा हैं। ऐसे में हर कोई अपने फॉलोवर्स को लेकर यही सोचता हैं की कैसे उनमे इजाफा हो। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक का क्रेज भी बेहद तेजी से बढ़ा हैं। हालाँकि ब्लू टिक का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिल पाता। तो सवाल उठता हैं की इंस्टा पर ऐसा क्या करे की अकाउंट वेरिफिकेशन के साथ आपको ब्लू टिक से नवाजा जाएँ? तो चलिए हम बताते हैं की ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए क्या उपाय अपनाने होंगे।
इन लोगों के जीवन में आने वाला है बड़ा बदलाव, इस दिन से बदल जाएगी किस्मत
Insta par blue tick pane ka tarika: इसके लिए आपको सबसे पहले अपने अकाउंट के सेटिंग्स पर जाना होगा। इसके ठीक बाद ऊपर दाहिने तरफ दिख रहे तीन ब्लू लाइन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन पर क्लिक करें। यहाँ पर परसनल डिटेल के लिए कॉलम नजर आएगा, जहाँ नाम, आप किस लिए पॉपुलर हैं और इंस्टा नेम को इंटर करें। अब कैटेगरी सेलेक्ट कर अपनी आईडी अपलोड करें। सेंत बटन क्लिक करते ही आपकी वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट कम्प्लीट हो जाएगी।