Infinix Zero Flip 5G Price in India| Infinix Zero Flip 5G Specifications

Infinix Zero Flip 5G Price in India: 50MP वाले 3 कैमरे और दमदार बैटरी.. इनफिनिक्स का डुअल डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता फ्लिप फोन लॉन्च, जानें कीमत

Infinix Zero Flip 5G Price in India: 50MP वाले 3 कैमरे और दमदार बैटरी.. इनफिनिक्स ने लॉन्च किया डुअल डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता फोल्ड फोन

Edited By :  
Modified Date: October 17, 2024 / 01:38 PM IST
,
Published Date: October 17, 2024 1:38 pm IST

Infinix Zero Flip 5G Price in India: अगर आप भी डुअल डिस्प्ले वाले फोल्डेबल फोन के दीवाने हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल, Infinix ने भारतीय बाजार में सस्ते में अपना पहला दो डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको  50MP वाले 3 कैमरे, 2 स्क्रीन और दमदार बैटरी के साथ कई धांसू फीचर्स मिलेंगे, तो आइए जानते हैं Infinix Zero Flip 5G की कीमत और Specifications के बारे में..

Read More: Vivo Y300 Plus 5G Price in India: कर्व्ड डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ वीवो का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स 

Infinix Zero Flip 5G Price in India

इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है, जो 8 जीबी रैम/512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत 49 हजार 999 रुपये तय की है। ये फोन आपको रॉक ब्लैक और वॉयलेट गार्डन कलर ऑप्शन में मिलेगा। फोन की बिक्री 24 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो अगर आप इस फोन को खरीदने के लिए अगर आप SBI बैंक डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 5 हजार रुपये की छूट भी मिलेगी।

Infinix Zero Flip 5G Specifications

Infinix Zero Flip 5G Display

Infinix के इस फोन में 6.9 इंच एमोलेड स्क्रीन मिलेगी जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है तो वहीं, बाहर की तरफ 3.64 इंच की एमोलेड स्क्रीन आप लोगों को मिलेगी।

Read More: Samsung Galaxy Ring Price in India: खत्म हुआ इंतजार… नींद से लेकर दिल की धड़कन का ख्याल रखेगी सैमसंग की ये रिंग, जानें कीमत और फीचर्स

Infinix Zero Flip 5G Camera Setup

Infinix के इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।

Infinix Zero Flip 5G Processor

Infinix के इस लेटेस्ट Flip Phone में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 6nm पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए माली जी77 एमसी9 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

Read More: New UPI Payment Apps: भारत में जल्द ही 50 नई ऐप्स पर मिलेगी UPI पेमेंट सर्विस, NPCI ने किया ऐलान

Infinix Zero Flip 5G Storage Details

फोन में वैसे तो 8 जीबी रैम मिलेगी। लेकिन, आप 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Infinix Zero Flip 5G Battery Capacity

Infinix के इस लेटेस्ट Flip Phone में 4720mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 70 वॉट अल्ट्रा चार्ज सपोर्ट करती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers