iPhone Discount offer

iPhone Discount offer: iPhone लेने का बना रहे मन तो जरा रुकिए, मिलने जा रहा है बंपर ऑफर, मिलेगा भारी भरकम डिस्काउंट

iPhone Discount offer बड़ी खुशखबरी! iPhone 13 पर बंपर ऑफर, iPhone 15 के लॉन्च से पहले मिल रहा डिस्काउंट, यहां देखें डिटेल

Edited By :  
Modified Date: September 2, 2023 / 06:27 PM IST
,
Published Date: September 2, 2023 6:27 pm IST

iPhone Discount offer: अगर आप भी iPhone लेने का मन बना रहे है तो थोड़ा इंतजार और कर लीजिए क्योंकि आप कम से काम दामों में iPhone मिलने जा रहा है। iPhone 13 आपको बहुत ही कम दामों में मिल जाएगा। इस फोन को आप Flipkart और Amazon दोनों ही प्लेटफॉर्म से सस्ते में खरीद सकते हैं, लेकिन जल्द ही iPhone 15 लॉन्च होने वाला है। Apple अपने नए आईफोन्स को 12 सितंबर को लॉन्च करेगी। इसका मतलब है कि पुराना होने की वजह से iPhone 13 की कीमत उस वक्त कम हो सकती है।

लॉन्च होगा iPhone 15

iPhone Discount offer: फिलहाल iPhone 13 को आप 56,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। ये फोन Flipkart पर इस कीमत पर उपलब्ध है। इस पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। वहीं ऐमेजॉन पर ये डिवाइस बिना किसी बैंक ऑफर के मिल रहा है। हालांकि, इस प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज ऑफर जरूर मिल रहा है। यानी आप अपने पुराने फोन्स को कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Amazon पर क्या है ऑफर?

iPhone Discount offer: सवाल ये है कि क्या आपको दो साल पुराने इस फोन को खरीदना चाहिए। ये फोन स्पेसिफिकेशन्स के मामले में iPhone 14 के बहुत क्लोज है, लेकिन इसमें अब कम अपडेट्स मिलेंगी। iPhone 14 को आप 65 हजार रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। अगर आपको फोन की जरूरत तुरंत है, तो निश्चित रूप से आप इस वक्त iPhone 13 को खरीद सकते हैं।

जरूरत पर निर्भर करता है

iPhone Discount offer: वहीं अगर आप कुछ दिनों का इंताजर कर सकते हैं, तो ये आपके लिए अच्छा होगा। क्योंकि नए आईफोन के बाद iPhone 13 की कीमत कम हो सकती है। इतना ही नहीं जल्द ही Flipkart और Amazon पर फेस्टिव सेल्स का दौर शुरू होगा। इन सेल्स में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिलेगा, जिसमें इसकी कीमत और कम होगी। ऐसे में अगर आप सेल तक इंतजार कर सकते हैं, तो बेहतर होगा। इससे आपके लिए ये तय करना भी आसान होगा कि iPhone 15, iPhone 14 या iPhone 13 में से कौन-सा फोन खरीदना चाहिए।

ये भी पढ़ें- G-20 Summit: दिल्ली में होने जा रही G-20 समिट की बैठक, महमानों की होगी खास मेहमाननवाजी, देखें फोटोज

ये भी पढ़ें- Priyanka gandhi on rajasthan case: महिला को न्यूड घुमाने के मामले में प्रियंका गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस सरकार से की ये मांग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers