How To Find Lost Mobile Phone: चोरों की आएगी शामत, इस ट्रिक से वापस मिलेगा चोरी हुआ फोन

How To Find Lost Mobile Phone: चोरों की आएगी शामत, इस ट्रिक से वापस मिलेगा चोरी हुआ फोन Smartphone Phone Anti theft Setting

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 08:26 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 08:26 PM IST

How To Find Lost Mobile Phone: आजकल फोन चोरी होने के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। फोन जब भी चोरी होता है तो फोन हाथ में आते ही चोर सबसे पहले उसे स्विच ऑफ करता है ताकि उसे ट्रेस ना किया जा सके। चोरी हुए फोन को ढूंढने का एकमात्र तरीका होता है उसे ट्रेस करना, लेकिन चोर उस रास्ते को भी बंद कर देता है। अगर आपको भी इस तरह का डर सता रहा है तो बिल्कुल टेंशन फ्री हो जाईए। हम आपको एक बेस्ट ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं। इस ट्रिक से फोन चोरी होने पर आपको नहीं चोर को पछतावा होगा। आइए जानते हैं…

Read More: Sarkari Naukri 2024: UPSSSC ने 397 पदों पर निकाली एक और भर्ती, मिलेगी मोटी सैलरी, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन 

फ़ोन स्विच ऑफ़ करने के लिए पासवर्ड ज़रूरी 

अगर आपका फेन चोरी हो गया है तो चोर उसे  स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा, इसके लिए आपको अपने फोन ये सेटिंग करनी होगी। सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं और सर्चबार में रिक्वायर्ड पासवर्ड टू पावर ऑफ लिख कर सर्च करें। यदि फोन में ये ऑप्शन नहीं मिलता है तो अनलॉक टू पावर ऑफ लिख कर सर्च करें और ऑप्शन को इनेबल कर दें। इससे जब भी कोई आपके फोन को स्विच ऑफ करेगा तो आपका फोन स्विच ऑफ नहीं होगा, क्योंकि पावर ऑफ होने के लिए पासवर्ड मांगेगा जो केवल आपको पता होगा। इससे आपके फोन को ट्रेस करने के चांस बढ़ जाते हैं।

Read More: Hamare Baarah Release Date: फिल्म ‘हमारे बारह’ को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी मंजूरी, सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज 

भले ये फीचर सभी डिवाइस में उपलब्ध न हो,  लेकिन अपडेट के साथ मिल जाएगा। इससे बचने के लिए आप अपने फोन फाइंड माई डिवाइस फीचर को इनेबल करके रखें। फोन की में सेटिंग्स में जाकर Security के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब यहां सर्चबार में Find my device लिख कर सर्च करें और अपनी आइडेंटिटी को वेरिफाई करने के लिए गूगल अकाउंट पासवर्ड डालें।

Read More: Panchayat Sachiv Video Viral: रिश्वतखोर सचिव बाबू.. इस काम के एवज में कर रहे थे पैसों की डिमांड, वीडियो वायरल 

Find my device सेटिंग के एक्विवेट होने के बाद, किसी दूसरे डिवाइस, लैपटॉप, डेस्कटॉप या मोबाइल से इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.google.com/android/find यहां से आप अपने फोन के बारे में जान सकते हैं। ध्यान रहे कि डिवाइस में गूगल अकाउंट में लॉगिन करना हो, तभी ये सर्विस फोन को सर्च कर सकती है। अगर लॉगिन नहीं किया है तो यूजर आइकन पर क्लिक करें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें। यहां पर आप फोन की लोकेशन चेक कर सकते हैं। फोन रिंग करा सकते हैं इससे फोन जोर-जोर से बजने लगेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp