HONOR GT Price and Specifications: साल खत्म होने को महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में आखिरी महीने में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर वाले फोन लॉन्च कर रही है। ऐसे में अब HONOR ने हाल ही में चीन में कंपनी का नवीनतम गेमिंग स्मार्टफोन HONOR GT लॉन्च कर दिया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED ओएसिस आई प्रोटेक्शन गेमिंग स्क्रीन दिया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
HONOR GT फैंटम ब्लैक, आइस क्रिस्टल व्हाइट और ऑरोरा ग्रीन रंगों में आता है। कीमत इस प्रकार है
कंपनी इस फोन में 2664×1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4000 निट्स का है।
फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑफर कर रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
फोन को पावर देने के लिए इसनें 5300mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो ऑनर GT ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Magic UI 9.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax (2.4GHz/5GHz), ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
HONOR GT में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3840Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट करता है।
यह गेमिंग-फोकस्ड फीचर्स के साथ आता है, जैसे कि हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट, 120Hz रिफ्रेश रेट, और गेमिंग के दौरान आंखों की सुरक्षा के लिए ओएसिस आई प्रोटेक्शन स्क्रीन।
HONOR GT में लंबी बैटरी लाइफ के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो गेमिंग के लिए आदर्श है।
फिलहाल HONOR GT की भारत में लॉन्चिंग और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है।
इसका 120Hz रिफ्रेश रेट, AMOLED डिस्प्ले और गेमिंग-सेंट्रिक डिजाइन इसे गेमिंग लवर्स के लिए खास बनाते हैं।