HONOR GT Price In India: ऑनर ने लॉन्च किया पावरफुल प्रोसेसर वाला गेमिंग फोन, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

HONOR GT Price In India: ऑनर ने लॉन्च किया पावरफुल प्रोसेसर वाला गेमिंग फोन, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

  •  
  • Publish Date - December 17, 2024 / 11:20 AM IST,
    Updated On - December 17, 2024 / 11:20 AM IST

HONOR GT Price and Specifications: साल खत्म होने को महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में आखिरी महीने में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर वाले  फोन लॉन्च कर रही है। ऐसे में अब HONOR ने हाल ही में चीन में कंपनी का नवीनतम गेमिंग स्मार्टफोन HONOR GT लॉन्च कर दिया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED ओएसिस आई प्रोटेक्शन गेमिंग स्क्रीन दिया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Read more: SBI Clerk Recruitment 2024: क्लर्क समेत 13,735 रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी, इस

HONOR GT Price In India 

HONOR GT फैंटम ब्लैक, आइस क्रिस्टल व्हाइट और ऑरोरा ग्रीन रंगों में आता है। कीमत इस प्रकार है

  • HONOR GT 12GB+256GB – 2199 युआन (USD 301 / Rs. 25,630 लगभग)
  • HONOR GT 16GB+256GB – 2399 युआन (USD 329 / Rs. 27,960 लगभग)
  • HONOR GT 12GB+512GB – 2599 युआन (USD 356 लगभग) / रु. 30,295 लगभग)
  • HONOR GT 16GB+512GB – 2899 युआन (USD 398 / रु. 33,790 लगभग)
  • HONOR GT 16GB+1TB – 3299 युआन (USD 452 / रु. 38,450 लगभग)

HONOR GT Features and Specifications

HONOR GT Display

कंपनी इस फोन में 2664×1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4000 निट्स का है।

HONOR GT RAM and Storage

फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑफर कर रही है।

Read more: One Nation-One Election Bill Update: कुछ ही देर में पेश होगा ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल, विपक्ष करेगा विरोध, सदन में हंगामें के आसार 

HONOR GT Camera Quality

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

HONOR GT Battery Power

फोन को पावर देने के लिए इसनें 5300mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

HONOR GT Security Features

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो ऑनर GT ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Magic UI 9.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax (2.4GHz/5GHz), ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

FAQ’s About HONOR GT 

HONOR GT का डिस्प्ले कैसा है?

HONOR GT में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3840Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट करता है।

HONOR GT गेमिंग के लिए क्यों खास है?

यह गेमिंग-फोकस्ड फीचर्स के साथ आता है, जैसे कि हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट, 120Hz रिफ्रेश रेट, और गेमिंग के दौरान आंखों की सुरक्षा के लिए ओएसिस आई प्रोटेक्शन स्क्रीन।

HONOR GT की बैटरी कितनी पावरफुल है?

HONOR GT में लंबी बैटरी लाइफ के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो गेमिंग के लिए आदर्श है।

HONOR GT भारत में कब लॉन्च होगा?

फिलहाल HONOR GT की भारत में लॉन्चिंग और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है।

HONOR GT का मुख्य आकर्षण क्या है?

इसका 120Hz रिफ्रेश रेट, AMOLED डिस्प्ले और गेमिंग-सेंट्रिक डिजाइन इसे गेमिंग लवर्स के लिए खास बनाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp