Hello UPI Payments: आजकल ऑनलाइन पेमेंट की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. भारतीय रिजर्व बैंक भी देश के यूपीआई सिस्टम की उपलब्धियों को लेकर अक्सर खुशी जताता रहता है। इसे जारी करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई के लिए अब एक ऐसा फीचर पेश किया है जो इसे बेहद कारगर बनाने के साथ साथ और अधिक आसान बना सकता है। बता दें कि यूजर अब केवल स्कैन कर नहीं बल्कि बोलकर भी पेमेंट कर सकेंगे।
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में “ग्लोबल फिनटेक फेस्ट” में NCPCI को पेश किया था। जिस तरह से लोग NFC टैग का इस्तेमाल दो डिवाइस के बीच संपर्क बनाकर घर, कार या फोन का लॉक खोलने के लिए करते हैं, इसी तरफ अब एनएफसी तकनीक से पेंमेंट भी कर सकेंगे। ये तकनीक स्मार्टफोन और पेमेंट टर्मिनल के बाच संपर्क बनाने के काम करते हैं। इसी तकनीक का इस्तेमाल कर हेलो यूपीआई को पेश किया गया है। अब कहीं से भी बोलकर पेमेंट कर पाएंगे।
हेलो यूपीआई कैसे करें इस्तेमाल
हेलो यूपीआई तकनीक का इस्तेमाल कर आप बहुत ही आसानी से बोलकर पेमेंट कर सकते हैं। इसमें फोन कॉल, UPI पेमेंट ऐप और IOT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) शामिल हैं। यानी आप कहीं गए बगैर ही फोन कॉल के जरिए हेलो यूपीआई बोलकर पेमेंट कर सकते हैं। NCPCI के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पेमेंट करने से पहले ग्राहक क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कर बैंक से स्वीकृति ले सकते हैं।
NPCI ने पेश किया लाइट एक्स
यूजर्स लाइट एक्स सुविधा का इस्तेमाल कर ऑफलाइन भी पेमेंट कर सकते हैं। आपको बताते चलें कि हेलो यूपीआई तकनीक के जरिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए IIT मद्रास के A14 भारत के साथ समझौता किया गया है।