iPhone 13 खरीदने का शानदार मौका.. 36 हजार रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट! जल्द करें कहीं छूट न जाए ऑफर

iPhone 13 खरीदने का शानदार मौका.. 36 हजार रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट! जल्द करें कहीं छूट न जाए ऑफर

iPhone 13 खरीदने का शानदार मौका.. 36 हजार रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट! जल्द करें कहीं छूट न जाए ऑफर

Edited By :  
Modified Date: February 1, 2023 / 03:45 PM IST
,
Published Date: April 1, 2022 1:40 pm IST

नई दिल्ली।  Apple के iPhones  खरीदने का ये शानदार मौका है। Apple का लेटेस्ट आईफोन, iPhone 13 आमतौर पर तो काफी महंगा है लेकिन हम आपको जिस ऑफर की जानकारी देने जा रहे हैं, उससे आप इस आईफोन को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक स्टोर Croma ने iPhone 13 पर एक जबरदस्त ऑफर जारी किया है जिससे आप इसको 36 हजार रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

पढ़ें- परीक्षा को त्योहारों के रूप में लें.. ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से कही ये बात

Croma से खरीदें iPhone 13
Flipkart और Amazon की जगह अगर आप इस iPhone 13 को Croma से खरीदते हैं तो आपको बेहतर डील्स मिल सकती हैं। iPhone 13 (128GB) की मार्केट में कीमत 79,900 रुपये है लेकिन इसे Croma पर 5,910 रुपये के डिस्काउंट के बाद 73,990 रुपये में बेचा जा रहा है। अब इसे खरीदने के लिए अगर आप ICICI Bank, Kotak Bank या फिर SBI Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 6 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और मिल जाएगा।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: राजधानी में IPL सट्टे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, 1 दर्जन से ज्यादा बड़े खाईवाल गिरफ्तार..आधुनिक सट्टा मशीनें जब्त

इस तरह, कुल 11,910 रुपये के डिस्काउंट के बाद iPhone 13 को आप 67,990 रुपये में खरीद पाएंगे।

iPhone 13 के फीचर्स
यह बात हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस डील में iPhone 13 के 128GB वाले वेरिएंट की बात हो रही है। फीचर्स की बात करें तो iPhone 13 6।1-इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है। A15 बायोनिक चिप पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन एक दमदार कैमरा सिस्टम के साथ आता है। इसमें आपको 12MP के अल्ट्रा-वाइड, वाइड और टेलीफोटो कैमरे, नाइट मोड और स्मार्ट एचडीआर 4 जैसे कई सारे फोटोग्राफी मोड्स भी मिलेंगे। इस फोन का फ्रंट कैमरा भी 12MP का है।

पढ़ें- वायु सेना के दो विमान आपस में टकराए, 3 की मौत.. 3 हेलीकॉप्टर्स और 20 वाहन घटनास्थल भेजे गए

Croma का यह ऑफर iPhone 13 के दूसरे स्टोरेज वेरिएंट्स पर भी लागू किया गया है। आपको बता दें कि ये ऑफर सीमित समय के लिए ही लागू किया गया है इसलिए तुरंत इसका फायदा उठाएं।

पढ़ें- दो साल बाद ‘ऑफलाइन’ कक्षाएं फिर से हुईं शुरू.. इस दिन का छात्र कर रहे थे बेसब्री से इंतजार

बंपर एक्सचेंज ऑफर का उठाएं फायदा
Croma के इस ऑफर में एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। वैसे तो आप किसी भी स्मार्टफोन के बदले में इस iPhone 13 को खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप करीब एक साल पुराने iPhone 12 (128GB) को इस ऑफर में देते हैं तो आप 24,500 रुपये की बंपर छूट पा सकते हैं। इस तरह, 67,990 रुपये की कीमत में मिल रहे iPhone 13 को अब आप 43,490 रुपये में घर लेकर जा सकेंगे। प्रोडक्ट डिस्काउंट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर मिलाकर आप 36,410 रुपये की छूट पा सकते हैं।

 

 
Flowers