Google Project Shakti: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश में सात चरणों में मतदान होने हैं। चुनाव को ध्यान में रखते हुए Google ने डीपफेक चेकर एडवांस टूल लॉन्च किया है, जिसका नाम Shakti है। ये टूल आसानी से फेक कंटेंट, वीडियो और फोटो का पता लगा सकता है।
DeepFake वीडियो पर लगेगा लगाम
बता दें कि DeepFake का खतरा लगातार बढ़ रहा है। भारत में अक्षय कुमार, रश्मिका मंदाना, शाहरुख और सचिन तेंदुलकर जैसी बड़ी हस्तियां भेई डीपफेक का शिकार हो चुके हैं। इसलिए चुनावों में इस खतरे से निपटने की तैयारी Google नेइस खास टूल ‘Shakti’ को लॉन्च किया है ली है।
कैसे करेगा काम
बता दें कि गूगल के प्लेटफॉर्म पर चुनावों से जुड़े सभी विज्ञापन पब्लिक किए जाएंगे। हर विज्ञापनों के साथ टैग नजर आएगा, जिससे पता चलेगा कि उसपर यकीन किया जा सकता है या नहीं? इसके लिए एक फैक्ट चेकिंग टीम जो AI से जनरेट हुए वीडियो, ऑडियो, फोटो और डीपफेक का पता लगाएगी। वहीं, सरकार के निर्देश पर मेटा ने अपने प्लेटफॉर्म्स पर डीपफेक चेकर टूल लॉन्च कर दिया है। वाट्सऐप यूजर्स अब डीपफेक वीडियो से निपटने के लिए चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं।