Google One Lite Plan Price: नई दिल्ली। गूगल द्वारा अपने यूजर्स को 15GB तक फ्री स्टोरेज दिया जाता है। इसमें WhatsApp Backup में लगने वाला डेटा भी शामिल है। ऐसे में अगर 15GB की लिमिट खत्म हो गई और WhatsApp, Gmail, Google Drive में मौजूद फोटो, वीडियो और फाइल्स, अटैचमेंट्स का बैकअप नहीं ले पा रहा है तो आपके लिए गूगल एक बेस्ट ऑप्शन लेकर आया है। दरअसल, गूगल ने अपने डेटा के नुकसान को बचाने के लिए Google One Lite प्लान पेश किया है। ये प्लान स्टोरेज की कमी का सामना कर रहे लोगों के लिए किफायती ऑप्शन बनेगा। इसे खरीदने के बाद आपको डेटा बैकअप के लिए एक्स्ट्रा क्लाउड स्टोरेज दी जाएगी।
यूजर्स को Google One Lite Plan में 30GB की क्लाउड स्टोरेज का बेनिफिट मिलेगा। गूगल वन प्लान के तहत क्लाउड स्टोरेज दी जाती है। हालांकि, ये प्लान थोड़ा महंगा है। अगर आप डेटा का बैकअप लेने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करना नहीं चाहते हैं तो आपके लिए गूगल वन लाइट प्लान बेहद काम आएगा।
Google One Lite Plan की कीमत 59 रुपये प्रति माह है, जिसमें आपको 30GB स्टोरेज मिलेगा। गूगल एक 100GB प्लान भी पेश करता है, जिसकी कीमत 118 रुपये प्रति माह है। अगर आप स्टोरेज की कमी से परेशान हैं और डेटा बैकअप खोने का डर है, तो आप इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस प्लान के लिए एक महीने का मुफ्त ट्रायल भी दे रही है। आप चाहें तो गूगल वन लाइट प्लान का सालाना वर्जन भी चुन सकते है, जिसकी कीमत 589 रुपये है। इससे वॉट्सऐप के अलावा जीमेल, गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव का बैकअप भी लिया जा सकेगा।
Google One Lite Plan में कुछ खास फीचर्स नहीं मिलेंगे, जो दूसरे Google One प्लान में हैं। आप इस प्लान में दूसरे लोगों के साथ स्टोरेज शेयर नहीं कर सकते. आपको कुछ और फीचर्स भी नहीं मिलेंगे जो दूसरे प्लान में मिलते हैं. इसलिए यह प्लान ज्यादा बेसिक है। Google One Lite प्लान में आपको 15GB की जगह 30GB स्टोरेज मिलेगा।
Google One Lite प्लान में आपको 15GB की जगह 30GB स्टोरेज मिलेगा। लेकिन इस प्लान में कुछ चीज़ें नहीं हैं जो दूसरे Google One प्लान में हैं। आप इस प्लान में दूसरे लोगों के साथ स्टोरेज शेयर नहीं कर सकते. आपको कुछ और फीचर्स भी नहीं मिलेंगे जो दूसरे प्लान में मिलते हैं। इसलिए यह प्लान ज्यादा बेसिक है।
सब्सक्रिप्शन पर मिलेगा ऑफर
Google One Lite प्लान में आपको AI फीचर्स नहीं मिलेंगे। ये फीचर्स सिर्फ Google One AI प्रीमियम प्लान में हैं। इस प्लान में आपको 2TB स्टोरेज मिलेगा, जेमिनी नाम का AI टूल मिलेगा। आप इसे Google के दूसरे ऐप्स के साथ भी यूज कर सकते हैं और Google Photos में मैजिक एडिटर भी मिलेगा। हालांकि, ये प्लान महंगा है। क्योंकि, इसके लिए आपको हर महीने 1,950 रुपये खर्च करने होंगे।