GM 3 in 1 Wireless Charger Price: खत्म हुआ इंतजार.. GM के 3 in 1 वायरलेस चार्जर ने मार्केट में मारी एंट्री, एक साथ चार्ज होंगे फोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स
GM 3 in 1 Wireless Charger Price: GM के 3 in 1 वायरलेस चार्जर ने मार्केट में मारी एंट्री, एक साथ चार्ज होंगे फोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स
Publish Date - November 9, 2024 / 06:22 PM IST,
Updated On - November 9, 2024 / 06:22 PM IST
GM 3 in 1 Wireless Charger Price: आजकल वायरलेस चार्जर का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है। आज के दौर में फोन के अलावा हम स्मार्टवॉच और ईयरबड्स का भी काफी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, इन सभी को चार्ज करने के लिए अलग-अलग चार्जर की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे ये तीनों ही चीजें एक साथ चार्ज हो जाएंगे। दरअसल, GM मॉड्यूलर ने यूजर्स के लिए 3 इन 1 वायरलेस चार्जर पेश किया है जिससे फोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को एक साथ आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
इसवायरलेस चार्जर की ओरिजनल कीमत 5,999 रुपये है। लेकिन अगर आप इस खरीदना चाहते हैं तो ये आपको ऑफर भी दे रहा है। इसका मतलब है कि इसे आप मात्र 3,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस वायरलेस चार्जर का नाम GM G+ 3-in-1 वायरलेस चार्जर फोल्डेबल पावरहाउस है। इसमें डिमेबल वॉच लाइट और प्रीमियम डिजाइन जैसी खूबियां मिलती हैं।
वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले फोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को आप इस चार्जर से चार्ज कर सकते हैं।
सपोर्टेड डिवाइस की बात की जाए इस वायरलेस चार्जर से सभी iPhone, AirPods, एपल वॉच और QI इनेबल्ड ईयरबड्स और फोन चार्ज हो जाएंगे। हालांकि, यह सैमसंग वॉच सीरीज को सपोर्ट नहीं करेगा।
इसे आप व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं।
इसका इनपुट वोल्टेज 220 वोल्ट है। GM का वायरलेस चार्जर आपको केबल के जाल से छुटकारा दिला सकता है। इसके अलावा आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। खास तौर पर कहीं आते-जाते या सफर के दौरान गैजेट्स को चार्ज करना आसान होगा।
ये चार्जर उन डिवाइस का भी तुरंत पता लगा सकता है, जो इससे चार्ज नहीं हो सकते हैं। इस तरह चार्जर और डिवाइस दोनों सेफ रहते हैं।
ओवरकरंट और टेंपरेचर प्रोटेक्शन के साथ बिल्ट-इन सेफ्टी मैकेनिज्म गैजेट्स को पावर सर्ज और ओवरकरंट से बचाता है।