iPhone 15 Series discount offer: iPhone 15 सीरीज की पहली सेल पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर, जानें कैसे मिलेगा फायदा

iPhone 15 Series discount offer: iPhone 15 सीरीज की पहली सेल पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर, जानें कैसे मिलेगा फायदा

iPhone 15 Series discount offer आईफोन15 सीरीज की सेल हुई शुरू, खरीदारी के लिए स्टोर पर लगी लंबी लाइन, जानें डिस्काउंट ऑफर

Edited By :  
Modified Date: September 23, 2023 / 12:43 PM IST
,
Published Date: September 23, 2023 12:05 pm IST

iPhone 15 Series discount offer: एप्पल ने 12 सितंबर को आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज में कंपनी ने चार नए आईफोन्स पेश किए थे। जिसके लिए कंपनी ने इस सीरीज के लिए 15 अप्रैल से प्री बुकिंग शुरू की थी। लेकिन अब आप इसे ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं। 22 सितंबर यानी से यह फोन स्टोर पर भी सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। एपप्ल ने इस बार iPhone 15 सीरीज को कई बडे़ बदलाव के साथ पेश किया है।

आपको बता दें कि एप्पल ने iPhone 15 सीरीज में पहली बार USB Type C चार्जिंग पोर्ट दिया है। इस डिमांड आईफोन्स यूजर्स पिछले कई सालों से कर रहे थे। अगर आप दिल्ली और मुंबई में रहते हैं तो यहां एप्पल के ऑफिशियल स्टोर से भी iPhone 15 सीरीज को खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आप विजय सेल्स इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर से भी खरीदारी कर सकते हैं।

iPhone 15 सीरीज की पहली सेल पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर

iPhone 15 Series discount offer: अगर आप आईफोन 15 सीरीज में iPhone 15 और 15 प्लस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदते हैं तो आपको ट्रेड-इन ऑफर का भी लाभ मिलेगा। इस ऑफर में आप पुराने फोन को एक्सचेंज करा कर 2,000 रुपये से लेकर 67,800 रुपये तक का भारी भरकम डिस्काउंट पा सकते हैं। आपको ध्यान रखना होगा कि ट्रेड-इन वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।

अगर विजय सेल्स की बात करें तो अगर आप HDFC Bank के कार्ड से iPhone 15 सीरीज को खरीदते हैं तो आपको 5000 रुपये तक का इस्टेंट डिस्काउंट मिलता है। इसके अतिरिक्त आप कैशेफाई के जरिए 6000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। विजय सेल्स में आईफोन खरीदने पर 24 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी। अमेजन और क्रोमा में भी यूजर्स को 5000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

आपको बता दें कि एप्पल ने iPhone 15 मॉडल को 79,900 रुपये में, iPhone 15 Plus को 89,900 रुपये में, iPhone 15 Pro को 1,34, 900 रुपये में और iPhone 15 Pro Max को 1,59,900 रुपये में लॉन्च किया है। सभी मॉडल में आपको यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट का फीचर मिलेगा। इतना ही नहीं इस बार सभी मॉडल में एक तरह का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने सभी मॉडल्स को 48MP कैमरे के साथ पेश किया है।

Check price on Official Website 

iPhone 15 Series की जानें कीमत

iPhone 15 (128GB variant) 79,900 रुपये ।
iPhone 15 (256GB variant) 89,900 रुपये ।
iPhone 15 (512GB variant) 1,09,900 रुपये।

iPhone 15 Plus मॉडल की कीमत

iPhone 15 Plus (128GB variant) 89,900 रुपये ।
iPhone 15 Plus (256GB variant) 99,900 रुपये है।
iPhone 15 Plus (512GB variant) 1,19,900 रुपये।

iPhone 15 Pro मॉडल की कीमत

iPhone 15 Pro (128GB variant) 1,34,900 रुपये।
iPhone 15 Pro (256GB variant) 1,44,900 रुपये।
iPhone 15 Pro (512GB variant) 1,64,900 रुपये ।
iPhone 15 Pro (1TB variant) 1,84,900 रुपये।

iPhone 15 Pro Max की कीमत

iPhone 15 Pro Max (256GB variant) 1,59,900 रुपये।
iPhone 15 Pro Max (512GB variant) 1,79,900 रुपये।
iPhone 15 Pro Max (1TB variant) 1,99,900 रुपये ।

ये भी पढ़ें- Dogs Kidnapped girl: 2 साल की बच्ची को किडनैप कर जंगल ले गए कुत्ते, फिर… ऐसे हुआ मामले का खुलासा

ये भी पढ़ें- Dhar Muslim youth converted: धार में मुस्लिम युवक ने अपनाया हिंदू धर्म, अब राज गुप्ता के नाम से जाना जाएगा शोएब शेख, धर्म परिवर्तन की बताई वजह

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers