Free Apple Tv subscription: ग्राहकों की मौज ही मौज.. फ्री में मिल रहा है Apple TV+सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाए लाभ

Free Apple Tv subscription: ग्राहकों की मौज ही मौज.. फ्री में मिल रहा है Apple TV+सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाए लाभ

  •  
  • Publish Date - September 4, 2023 / 10:45 AM IST,
    Updated On - September 4, 2023 / 10:46 AM IST

Free Apple Tv subscription: LG ने अपने स्मार्ट टीवी ग्राहकों को अच्छी खबर दी है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट प्रमोशन में 3 महीने की Apple TV+ मेंबरशिप को मुफ्त में देने का वादा किया है। ध्यान दें कि ये सौदे एक लिमिटेड टाइम के लिए है , जो नवंबर तक जारी रहेगा और केवल चुनिंदा LG स्मार्ट टीवी मॉडल पर लागू होते हैं। इसके साथ ही यह प्रस्ताव भारत सहित कई स्थानों पर लागू होगा।

Read More: Shilpi Raj sexy video: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने दिखाया सेक्सी अवतार, वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग

LG टीवी के यूज़र्स को मिलेगा फायदा

LG टीवी के यूज़र्स ऐपल टीवी के कंटेंट को मुफ्त में एक्सेस कर सकेंगे। 2018 मॉडल और बाद के 4K और 8K LG स्मार्ट टीवी के मालिकों को 3 महीने का मुफ्त ट्रायल मिलेगा। 31 अगस्त से 12 नवंबर तक, यूज़र्स ऐपल टीवी ऐप के निःशुल्क टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह ऑफर प्रति टीवी और ऐपल आईडी पर एक ऑफर तक सीमित है। फ्री-ट्रायल खत्म होने के बाद ये ऑटोमैटिक रीन्यू हो जाएगा, तो अगर आप आगे इसे इस्तेमाल करना नहीं चाहते हैं तो उसे आपको मैनुअली कैंसल करना होगा।

Read More: N Valarmathi passed away: गहरे शोक में डूबा ISRO, चंद्रयान-3 को विदा करने वाली आवाज हुई खामोश 

ऐसे उठा सकेंगे फायदा

फ्री-ट्रॉयल का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को फाइल में पेमेंट मेथड के साथ अपनी ऐपल आईडी एंटर करनी होगी।

इस ऑफर को पाने के लिए यूजर्स को अपने LG स्मार्ट टीवी पर Apple TV ऐप इंस्टॉल और ओपन करना होगा।

इसके बाद यूज़र्स को अपनी ऐपल आईडी के साथ ऐप में साइन इन करना होगा।

यह ऑफर यूज़र्स द्वारा ऐपल टीवी ऐप में साइन इन करने के बाद उपलब्ध होगा।

Read More:  Aabha Paul New Sexy Video: गंदी बात फेम ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, वीडियो देखकर आहें भर रहे फैंस 

Apple ला रहा है नया iPhone 15

ऐपल नए आईफोन 15 सीरीज़ को 12 सितंबर को लॉन्च करेगा। इस सीरीज़ में कंपनी iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro Max समेत चार नए iPhone मॉडल लॉन्च कर सकती है। नए आईफोन के फीचर्स को लेकर ऐपल ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अलग-अलग रिपोर्ट में फोन को लेकर कई फीचर्स और कीमत भी लीक हो रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें