First Tri-Fold Phone Launch Date: iPhone 16 को टक्कर देने आ रहा दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड फोन, यहां देखें लॉन्च डेट और कीमत

First Tri-Fold Phone Launch Date: Huawei Mate XT Launch Date। Huawei Mate XT Price। Huawei Mate XT Specifications। Huawei Mate XT Features

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 05:00 PM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 05:07 PM IST

First Tri-Fold Phone Launch Date: अगर आप भी Tri-Fold Phone के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कि चीन की एक स्मार्टफोन कंपनी हुआवेई दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। हुआवेई के ट्राई-फोल्ड फोन का नाम Huawei Mate XT बताया जा रहा है। वहीं, कहा जा रहा है कि इसे 10 सितंबर 2024 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि 9 सितंबर को iPhone 16 series भी लॉन्च होने जा रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये ट्राई-फोल्ड फोन iPhone 16 को कड़ी टक्कर देगी।

Read More: Upcoming Smartphones in September 2024: सितंबर में होने जा रही तगड़े फीचर्स वाली स्मार्टफोन्स की एंट्री, लिस्ट में iPhone 16 Series और Motorola भी शामिल

10 सितंबर को लॉन्च होगा Huawei Mate XT 

हुआवे मेट एक्सटी को चीन में 10 सितंबर 2024 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की अपकमिंग सेरेमनी में इस स्मार्टफोन की घोषणा होगी। इस फोन के अलावा कंपनी HarmonyOS स्मार्ट ड्राइविंग प्रोडक्ट्स को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है। चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर हुआवे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रिचर्ड यू ने एक पोस्ट में कंफर्म किया कि पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को Huawei Mate XT के नाम से जाना जाएगा। इनके मुताबिक, यह पांच साल की लगातार मेहनत और साइंस फिक्शन को रियलिटी में बदलने का नतीजा है।

Read More: iPhone 16 Price In India: लॉन्च से पहले आईफोन 16 की प्राइस लीक, जानें भारत में कितनी होगी कीमत

Huawei Mate XT की कीमत
Huawei Mate XT स्मार्टफोन की इनर स्क्रीन साइज 10 इंच का हो सकता है, जिसमें फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट मिलने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि दुनिया के पहले ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन की संभावित कीमत 29,000 युआन यानी करीब 3.35 लाख रुपये हो सकती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो