Video and Audio call on X : माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X, जो पहले Twitter के तौर पर पहचाना जाता था, उसमे बड़े बदलाव का दौर जारी है। Elon Musk के कंपनी की कमान संभालने के बाद से ही, वेबसाइट और एप पर लगातार कई बड़े अपडेट देखने को मिले हैं। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल ‘X’ के बॉस एलन मस्क ने यूजर्स के लिए माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर जा रही है। इसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए दी…
Video & audio calls coming to X:
– Works on iOS, Android, Mac & PC
– No phone number needed
– X is the effective global address bookThat set of factors is unique.
— Elon Musk (@elonmusk) August 31, 2023
एलन मस्क द्वारा शेयर किए हालिया पोस्ट के मुताबिक कंपनी अब X (ट्विटर) पर बहुत बड़ा बदलाव करने जा रही है। दरअसल अब यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर्स मिलने जा रहा है। एलन मस्क के हालिया पोस्ट के मुताबिक ये नया फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन, एपल आईफोन के साथ-साथ मैक यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इस फीचर्स की सबसे खासबात ये है कि आपको एक-दूजे को वीडियो कॉलिंग के लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी।
बता दें, X की डिजाइनर Andrea Conway ने हिंट दिया था कि प्लेटफॉर्म पर कॉलिंग फीचर आने वाला है। 10 अगस्त को उन्होंने ट्वीट किया था और लिखा था, ‘X पर अभी किसी को कॉल किया।’
Video and Audio call on X : भले ही यूजर्स को इस शानदार फीचर्स का इंतजार है, मगर संभव है कि आपको इसके इस्तेमाल के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। यानि अभी ये फीचर्स कब और कैसे आएगा ये कहना मुश्किल है। दरअसल बॉस एलन मस्क के इससे जुड़े हालिया पोस्ट में भी फिलहाल इस बात की इत्तला नहीं है कि, आम यूजर्स X (ट्विटर) पर इस फीचर्स को कबसे इस्तेमाल कर पाएंगे। उन्होंने अपने पोस्ट में भी इससे जुड़े कोई जानकारी साझा नहीं की है। फिलहाल आमजन इसे लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।