धूम मचाने आ रहा Coca-Cola का अपना नया स्मार्टफोन, इस खास अंदाज में होगा पेश, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स

Coca-Cola smartphone will be launched सॉफ्ट ड्रिंक Coca-Cola जल्द ही भारत में एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।

  •  
  • Publish Date - January 27, 2023 / 03:01 PM IST,
    Updated On - January 27, 2023 / 03:01 PM IST

Coca-Cola smartphone will be launched: नई दिल्ली। अब तक आपने कोका कोला की कोल्ड ड्रिंक पी होगी लेकिन अब आप उसका मोबाइल फोन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जल्द ही दुनिया की दिग्गज मल्टीनेशनल बेवरेज कंपनी कोका-कोला स्मार्टफोन पेश करने वाली है। हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि कंपनी केवल एक फोन पेश करेगी या हमेशा के लिए एक मोबाइल ब्रांड लॉन्च करने जा रही है।

Read more: Union Budget 2023: बजट में मिडिल क्लास को मिल सकती है राहत, ग्रोथ पर फोकस और टैक्स कटौती की आस लगा रही जनता 

जल्द लॉन्च होगी Coca-Cola स्मार्टफोन

लोकप्रिय सॉफ्ट ड्रिंक Coca-Cola जल्द ही भारत में एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। भारतीय टिप्सटर मुकुल शर्मा के मुताबिक, कंपनी इस साल मार्च तक देश में अपना फोन ला सकती है। उनका कहना है कि कोका-कोला डिवाइस के लिए एक स्मार्टफोन निर्माता के साथ सहयोग करेगी।

Coca-Cola फोन रियलमी 4जी फोन का री-ब्रांडेड वर्जन होगा। ऐसे में इसके फीचर्स भी रियलमी के फोन जैसे ही होंगे। रियलमी के फोन में 6.4 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले है और गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है।

कोका-कोला लोगो की तस्वीरें वायरल

Coca-Cola smartphone will be launched: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए, लीकस्टर ने लिखा, “यह बिल्कुल नया #Cola फोन है। यह मोबाइल इस तिमाही में भारत में लॉन्च हो सकता है। कोका-कोला इस नए फोन के लिए एक स्मार्टफोन ब्रांड के साथ सहयोग कर रही है। ”

Read more: एक्ट्रेस का बिकिनी में दिखा सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया बवाल 

कारोबारी वेबसाइट ‘नाइन टू फाइव गूगल’ के मुताबिक सोशल मीडिया पर कोका-कोला लोगो वाले लाल रंग के स्मार्टफोन की तस्वीरें वायरल होने के बाद, कारोबारी दुनिया पर नजर रखने वालों ने दावा किया कि कोका कोला कंपनी एक स्मार्टफोन पेश करने जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें