ChatGPT Screen Sharing Features

ChatGPT Screen Sharing Features: चैटजीपीटी ने पेश किया कमाल का फीचर.. लाइव वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग में मिलेगी ये सुविधा, जानें कैसे करेगा काम

ChatGPT Screen Sharing Features: चैटजीपीटी ने पेश किया कमाल का फीचर.. लाइव वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग में मिलेगी ये सुविधा

Edited By :  
Modified Date: December 14, 2024 / 01:39 PM IST
,
Published Date: December 14, 2024 1:39 pm IST

ChatGPT Screen Sharing Features: OpenAI एक के बाद एक लंबी छलांगे मारते जा रहा है। कंपनी ने ChatGPT मोबाइल ऐप में वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग फीचर जारी कर दिया है।  इस फीचर की मदद से AI  चैटबॉट के साथ वीडियो और आवाज में बात करना आसान हो जाएगा। ChatGPT चैटबॉट के साथ बातचीत को ज्यादा आरामदायक और आसान बनाने के लिए ओपनएआई ने यह फीचर पेश किया है। चैटजीपीटी ऐप में इस नए अपडेट के बाद एआई के साथ रियल टाइम में बात करना काफी शानदार हो जाएगा। वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग फीचर कैसे काम करेगा और इससे क्या लाभ मिलेगा, आइए जानते हैं…

Read More: Suchir Balaji Death: हत्या या आत्महत्या..? ChatGPT बनाने वाली कंपनी पर सवाल उठाने वाले भारतीय इंजीनियर की मौत, फ्लैट में इस हालत में मिली बॉडी 

कैसे करें नए फीचर का इस्तेमाल

  • ऐप में नया फीचर एडवांस्ड वॉइस मोड का हिस्सा है। चैट बार पर आपको नीचे बाई तरफ एक वीडियो आइकन नजर आएगा, जो चैटजीपीटी के साथ वीडियो के जरिए बात करने की सुविधा देगा।
  • ChatGPT पर स्क्रीन शेयरिंग चालू करने के लिए आपको थ्री-डॉट मेन्यू पर ‘Share Screen’ सेलेक्ट करना होगा।
  • OpenAI ने इस साल मई में यह फीचर शोकेस किया था। हालांकि, इसे और बेहतर करने के चक्कर में देर होती चली गई, और अब जाकर इस फीचर को रिलीज किया गया है।
Read More: Paatal Lok Season 2 Poster Release: खत्म हुआ इंतजार… ‘पाताल लोक’ के सीजन -2 से सामने आया जयदीप अहलावत का खतरनाक अवतार, देखें पोस्टर 

किन यूजर्स को मिलेगा फायदा

ChatGPT के नए वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग फीचर का लाभ चैटजीपीटी टीम के अलावा ज्यादातर चैटजीपीटी प्लस और चैटजीपीटी प्रो यूजर्स को मिलेगा। अगले हफ्ते लेटेस्ट ऐप वर्जन के जरिए ये लोग नए फीचर का फायदा उठा सकेंगे।

ChatGPT प्लान की कीमत (ChatGPT Plan Price)

चैटजीपीटी प्रो प्लान को बीते हफ्ते करीब 17000 रुपये प्रति महीना की दर पर लॉन्च किया गया। वहीं,  ChatGPT प्लस प्लान की कीमत लगभग 1700 रुपये प्रति महीना है। इस प्लान को खासतौर पर प्रोफेशनल्स और रिसर्चर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो डेटा साइंस, प्रोग्रामिंग और लीगल एनालिसिस जैसी फील्ड में काम करते हैं। चैटजीपीटी प्रो खरीदने वाले ग्राहक OpenAI  के o1 मॉडल के साथ-साथ o1-मिनी, GPT-4o और एडवांस्ड वॉयस फीचर्स का अनलिमिटेड फायदा उठा सकते हैं।

Read More: HDFC Banking Service Down: दो दिनों तक बंद रहेगी क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन, नेट बैंकिंग समेत ये सुविधाएं.. इस बैंक ने जारी किया अलर्ट 

FAQ’s About ChatGPT Screen Sharing Feature 

ChatGPT Screen Sharing Feature क्या है?

ChatGPT Screen Sharing Feature एक नई सुविधा है जो यूजर्स को वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से ChatGPT के साथ अधिक इंटरैक्टिव तरीके से बात करने की अनुमति देती है।

ChatGPT Screen Sharing Feature कैसे एक्टिवेट करें?

इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको ChatGPT मोबाइल ऐप का नवीनतम संस्करण डाउनलोड करना होगा। ऐप सेटिंग्स में वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग ऑप्शन ऑन करें।

क्या ChatGPT Screen Sharing Feature सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है?

यह सुविधा फिलहाल चुनिंदा यूजर्स और उपकरणों पर उपलब्ध हो सकती है। धीरे-धीरे इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

ChatGPT Screen Sharing Feature का उपयोग किसके लिए किया जा सकता है?

इस फीचर का उपयोग रियल-टाइम वीडियो चैट, स्क्रीन शेयरिंग के जरिए प्रोजेक्ट समझाने और AI चैटबॉट के साथ अधिक प्रभावी बातचीत के लिए किया जा सकता है।

ChatGPT Screen Sharing Feature को डाउनलोड या अपडेट कैसे करें?

आप Google Play Store या Apple App Store से ChatGPT ऐप का नवीनतम संस्करण डाउनलोड या अपडेट कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers