ChatGPT Screen Sharing Features: OpenAI एक के बाद एक लंबी छलांगे मारते जा रहा है। कंपनी ने ChatGPT मोबाइल ऐप में वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग फीचर जारी कर दिया है। इस फीचर की मदद से AI चैटबॉट के साथ वीडियो और आवाज में बात करना आसान हो जाएगा। ChatGPT चैटबॉट के साथ बातचीत को ज्यादा आरामदायक और आसान बनाने के लिए ओपनएआई ने यह फीचर पेश किया है। चैटजीपीटी ऐप में इस नए अपडेट के बाद एआई के साथ रियल टाइम में बात करना काफी शानदार हो जाएगा। वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग फीचर कैसे काम करेगा और इससे क्या लाभ मिलेगा, आइए जानते हैं…
कैसे करें नए फीचर का इस्तेमाल
किन यूजर्स को मिलेगा फायदा
ChatGPT के नए वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग फीचर का लाभ चैटजीपीटी टीम के अलावा ज्यादातर चैटजीपीटी प्लस और चैटजीपीटी प्रो यूजर्स को मिलेगा। अगले हफ्ते लेटेस्ट ऐप वर्जन के जरिए ये लोग नए फीचर का फायदा उठा सकेंगे।
ChatGPT प्लान की कीमत (ChatGPT Plan Price)
चैटजीपीटी प्रो प्लान को बीते हफ्ते करीब 17000 रुपये प्रति महीना की दर पर लॉन्च किया गया। वहीं, ChatGPT प्लस प्लान की कीमत लगभग 1700 रुपये प्रति महीना है। इस प्लान को खासतौर पर प्रोफेशनल्स और रिसर्चर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो डेटा साइंस, प्रोग्रामिंग और लीगल एनालिसिस जैसी फील्ड में काम करते हैं। चैटजीपीटी प्रो खरीदने वाले ग्राहक OpenAI के o1 मॉडल के साथ-साथ o1-मिनी, GPT-4o और एडवांस्ड वॉयस फीचर्स का अनलिमिटेड फायदा उठा सकते हैं।
ChatGPT Screen Sharing Feature एक नई सुविधा है जो यूजर्स को वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से ChatGPT के साथ अधिक इंटरैक्टिव तरीके से बात करने की अनुमति देती है।
इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको ChatGPT मोबाइल ऐप का नवीनतम संस्करण डाउनलोड करना होगा। ऐप सेटिंग्स में वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग ऑप्शन ऑन करें।
यह सुविधा फिलहाल चुनिंदा यूजर्स और उपकरणों पर उपलब्ध हो सकती है। धीरे-धीरे इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
इस फीचर का उपयोग रियल-टाइम वीडियो चैट, स्क्रीन शेयरिंग के जरिए प्रोजेक्ट समझाने और AI चैटबॉट के साथ अधिक प्रभावी बातचीत के लिए किया जा सकता है।
आप Google Play Store या Apple App Store से ChatGPT ऐप का नवीनतम संस्करण डाउनलोड या अपडेट कर सकते हैं।
Just in time for the holidays, video and screensharing are now starting to roll out in Advanced Voice in the ChatGPT mobile app. pic.twitter.com/HFHX2E33S8
— OpenAI (@OpenAI) December 12, 2024
Follow us on your favorite platform: