ASUS Zenbook S 14 Price

ASUS Zenbook S 14 Price: कई AI फीचर्स और 2 साल की वारंटी.. आसुस ने लॉन्च किया धांसू लैपटॉप, प्री-बुकिंग शुरू मिलेगा हजारों रुपये बचाने का मौका

ASUS Zenbook S 14 Price: आसुस ने लॉन्च किया धांसू लैपटॉप, प्री-बुकिंग शुरू मिलेगा हजारों रुपये बचाने का मौका ASUS Zenbook S14 Features

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2024 / 08:10 PM IST
,
Published Date: September 19, 2024 8:10 pm IST

ASUS Zenbook S 14 Price: आसुस ने भारत में अपनी Zenbook S14 2024 को प्री-बुकिंग ऑफर के तहत पेश कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने बिजनेस सेगमेंट में बिल्कुल नए ExpertBook P5405 को भी पेश किया है। Asus का ये लैपटॉप Intel Core Ultra 7 Processor 258V (Series 2) लैस है। कंपनी ने इस लैपटप से पिछले महीने IFA 2024 में पर्दा उठाया था। लेटेस्ट इंटेल प्रोसेसर से लैस यह लैपटॉप शानदार डिजाइन और पर्सनल और प्रोफेशनल्स फीचर्स के साथ आते हैं।

Read More: Instagram Teen Account: रात 10 बजे के बाद बदल जाएगा टीनएजर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट! नहीं कर पाएंगे ये काम 

प्री बुक करने पर हजारों रुपए की बचत

आसुस Zenbook S14 को आज से  सिर्फ 1 रुपये में ही प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। लैपटॉप खरीदने पर फ्री प्रीमियम ईयरबड्स पा सकते हैं।  Zenbook S 14 (UX5406) को आप आसुस के स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। जो कस्टमर्स इस लैपटॉप को प्री बुक करेंगे उन्हें 17,389 रुपये तक का बेनिफिट मिल सकता है। इसके अलावा 2 साल की वारंटी भी ऑफर की जा रही है।

Asus zenbook s14 price in india

Asus के इस लैपटॉप की कीमत 1,49,990 रुपये में उपलब्ध होगी। इसमें आपको 32GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, इसका कलर Zumaia Gray है।

Read More: Triumph T4 and Speed ​​400 Price: डुअल-चैनल ABS से लैस बजाज ऑटो ने लॉन्च की ट्रायम्फ की ये दो धांसू बाइक, फीचर्स और कीमत उड़ा देगी होश

ASUS Zenbook S14 Features 

डिस्प्ले – इस लैपटॉप में 14 इंच की OLED टचस्क्रीन होगी। यह लेटेस्ट Intel Core Ultra 7 Series 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें एक डेडिकेटेड NPU है जो प्रति सेकंड 47 ट्रिलियन ऑपरेशन (TOPS) तक को एग्जीक्यूट करने में सक्षम है। डिस्प्ले के साथ एक क्वाड स्पीकर सिस्टम है, जिसे हरमन कार्डन द्वारा सह-इंजीनियर किया गया है। लैपटॉप में 72Wh की बैटरी है, जो USB-C के जरिए 65W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

डिजाइन – लैपटॉप में पोर्टेबल डिजाइन है, जिसका वजन 1.2 किलोग्राम है। इसमें 3K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 14 इंच की OLED टचस्क्रीन है।

Read More: Maruti Suzuki XL7 Price in India: प्रीमियम लुक और लग्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई मारुति की ये कार, कीमत 10 लाख से भी कम

ASUS ExpertBook P5405 Features 

एक्सपर्टबुक P5405 भी ASUS Zenbook S14 की तरह इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर (सीरीज 2) से लैस है। इसमें भी एआई फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। Microsoft के AI फीचर्स सूट के अलावा, लैपटॉप में ASUS AI ExpertMeet टूल शामिल हैं, जो AI ट्रांसक्रिप्ट, AI ट्रांसलेशन, AI सबटाइटल, असिस्टेड मीटिंग समरी, AI कैमरा, AI नॉइज कैंसलिंग और बिजनेस वॉटरमार्क जैसी एडवांस फंक्शन के साथ आता है। कंपनी ने घोषणा की है कि एक्सपर्टबुक P5405 भारत में 2024 की चौथी तिमाही के दौरान उपलब्ध होगा।

कहां से करें प्री-ऑर्डर

बता दें कि आप ASUS Zenbook S14 को सिर्फ 1 रुपये में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और लैपटॉप खरीदने पर फ्री प्रीमियम ईयरबड्स पा सकते हैं। प्री-ऑर्डर ऑफर के तहत ग्राहकों को 2 साल की अतिरिक्त वारंटी और 3 साल की एक्सिडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन भी मिलेगी। ASUS eShop, ASUS एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Amazon और Flipkart पर प्री-ऑर्डर किए जा सकते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers