Iphone Price In India: धड़ाम से गिरे Apple के इन मॉडल्स के दाम! खरीदने के लिए मची लूट, यहां देखें लेटेस्ट रेट |Iphone Price In Indi

Iphone Price In India: धड़ाम से गिरे Apple के इन मॉडल्स के दाम! खरीदने के लिए मची लूट, यहां देखें लेटेस्ट रेट

Iphone Price In India: धड़ाम से गिरे Apple के इन मॉडल्स के दाम! Apple reduces iPhone prices in India। Apple iphone prices in india

Edited By :  
Modified Date: July 27, 2024 / 01:31 PM IST
,
Published Date: July 27, 2024 1:31 pm IST

Iphone Price In India: नई दिल्ली। अगर आप भी iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं। अगर हां तो आपके लिए एक शानदार अवसर है। बता दें कि 23 जुलाई को वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में स्मार्टफोन्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 20 से 15 फीसदी करने का ऐलान किया था, जिसके बाद अब Apple ने iPhone मॉडल्स की कीमत 3 से 4% तक कम कर दी हैं। ऐसे में अब iPhone 15 और iPhone 14 सहित अन्य मॉडल्स की कीमतों में लगभग 300 रुपये से 5900 रुपये तक की कटौती की गई है। आइए जानते सभी मॉडल्स की नई कीमतों के बारे में..

Read More: Bank Holidays in August 2024: अगस्त महीने में छुट्टियों की भरमार… 13 दिन नहीं होगा काम-काज, फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम 

Iphone Price In India। Apple reduces iPhone prices in India। Apple iphone prices in india

iPhone 15 Price in India

Iphone 15 की कीमत में 300 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में अब Iphone 15 का 128 जीबी वेरिएंट 79,900 रुपये के बजाय कंपनी की साइट पर 79,600 रुपये में मिलेगा।

iPhone 15 Plus Price in India

Iphone 15 प्लस भी अब आपको 300 रुपये सस्ता मिलेगा। इस फोन के 128 जीबी वेरिएंट के लिए अब आपको 89,900 रुपये के बजाय 89,600 रुपये देने होंगे।

iPhone 15 Pro Price in India

Iphone 15 प्रो आपको 1,34,900 रुपये के बजाय 1,29,800 रुपये में मिलेगा। इसका मतलब इस मॉडल अब आपको 5 100 रुपये खर्च करने होंगे।

Read More: Dog Meat News Bangalore in Hindi: रेलवे स्टेशन पर 150 डिब्बों में भरकर आया कुत्ते का मांस? मची अफरातफरी तो मालिक बोला- कानूनी दस्तावेज हैं मेरे पास

iPhone 15 Pro Max Price in India

Apple ने इस मॉडल की कीमत 5900 रुपये तक कम कर दी है। ऐसे में Iphone 15 प्रो मैक्स के लिए आपको 1,59,900 रुपये के बजाय 1,54,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

iPhone 14 Price in India

Iphone 14 मॉडल की कीमत भी 300 रुपये सस्ती हुई है। इस फोन का 128 जीबी वेरिएंट अब आपको 69,900 रुपये के बजाय 69,600 रुपये में मिल जाएगा।

iPhone 13 Price in India

Iphone 13 की कीमत में भी 300 रुपये की कटौती की गई है। अब इस फोन के 128 जीबी वेरिएंट के लिए आपको 59,900 रुपये के बजाय 59,600 रुपये खर्च करने होंगे।

iPhone SE 2022 Price in India

इस आईफोन के लिए अब आपको 49,900 रुपये के बजाय  47,600 खर्छ करने होंगे। इसका मतलब कंपनी ने इसकी कीमत 2300 रुपये सस्ती की हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers