Airtel In-Flight Roaming Packs: अब हवाई जहाज में भी चलेगा इंटरनेट, बिना रुकावट कर पाएंगे वॉयस कॉलिंग, एयरटेल ने लॉन्च किया ये नया प्लान

Airtel In-Flight Roaming Packs: अब हवाई जहाज में भी चलेगा इंटरनेट, बिना रुकावट कर पाएंगे वॉयस कॉलिंग, एयरटेल ने लॉन्च किया ये नया प्लान

  •  
  • Publish Date - February 22, 2024 / 05:02 PM IST,
    Updated On - February 22, 2024 / 05:04 PM IST

Airtel In-Flight Roaming Packs: भारती एयरटेल कंपनी समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान पेश करते रहती है। कंपनी के पास सस्ते से लेकर कई महंगे प्लान्स मौजूद होते हैं, जिसमें यूजर अपनी इच्छा के अनुसार प्लान का लाभ ले सकते हैं। इसी बीच एयरटेल ने इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान पेश किया है। कंपनी ने ये प्लान्स अपने पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स की मदद से एयरटेल के यूजर्स हवाई जहाज में यात्रा करने के दौरान भी एयरटेल नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Read More: WhatsApp New Feature: वाट्सऐप ने टेक्स्ट मैसेजिंग यूजर्स के लिए पेश किया टूलकिट, जानिए कैसे होगा इस्तेमाल 

हवाई जहाज में भी चलेगा एयरटेल

बता दें कि यूज़र्स एयरटेल के इन इन-फ्लाइट्स रोमिंग प्लान्स के जरिए जमीन से हजारों फीट की ऊंचाईयों पर जाने के बाद भी हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे। इसके अलावा अपने दोस्तों या प्रियजनों से बात कर पाएंगे और नेटवर्क से जुड़ी कई अन्य एक्टिविटीज़ भी कर पाएंगे। एयरटेल ने अपने ग्राहकों को यह सुविधा मुहैया कराने के लिए एरोमोबाइल के साथ पार्टनरशिप की है ताकि वो अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय सेक्टर्स के 19 फ्लाइंग एयरलाइंस में बेस्ट कनेक्टिविटी प्रदान कर सकें। इतना ही नहीं कंपनी ने अपने ग्राहकों की हर समस्या का हर समय समधान करने के लिए 24×7 कॉन्टैक्ट सेंटर की भी व्यवस्था की है।

Read More: iQOO Z9 5G: आइकू भारत में लॉन्च करने जा रहा ये धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश 

Airtel In-Flight Roaming प्लान की कीमत

एयरटेल के इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान्स की कीमत 195 रुपये से शुरू होती है। वहीं, प्रीपेड ग्राहक अगर 2,997 रुपये वाला प्लान और पोस्टपेड ग्राहक अगर 3,999 रुपये या इससे ऊपर वाले प्लान्स का रिचार्ज कराएंगे तो उन्हें ऑटोमैटिकली इन-फ्लाइट्स रोमिंग प्लान्स के सभी फायदे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिलेंगे। बता दें कि एयरटेल ने पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ग्राहकों के लिए एक-जैसी कीमत और बेनिफिट्स वाले प्लान्स पेश किए हैं। देखें यहां..

  1. 195 रुपये वाले इस प्लान में 24 घंटे की वैधता के साथ 250MB डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल, और 100 आउटगोइंग SMS की सुविधा मिलेगी।
  2. 295 रुपये वाले इस प्लान में 24 घंटे की वैधता के साथ 500MB डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल, और 100 आउटगोइंग SMS की सुविधा मिलेगी।
  3. 595 रुपये वाले इस प्लान में 24 घंटे की वैधता के साथ 1GB डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल, और 100 आउटगोइंग SMS की सुविधा मिलेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp