YouTube Premium Subscription best plans: मुंबई: क्या आप भी यूट्यूब पर अपना ज्यादातर वक़्त बिताते है औरवीडियो के बीच चलने वाले विज्ञापन से आप भी परेशान है? ऐसे में आपके लिए सबसे सूटेबल रहेगा यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन। तो आइये जानते है होता हैं यूट्यूब क ये सब्सक्रिप्शन और क्या हिअ इसकी कीमत?
यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आपके लिए बेहद काम का हो सकता है। क्योंकि, चाहे कोई शख्स नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करे न करे। लेकिन, यूट्यूब का इस्तेमाल जरूर करता है। चाहे गाने सुनने हो या कोई न्यूज देखना हो। अगर यूट्यूब का सब्सक्रिप्शन न हो तो विज्ञापन की भरमार वीडियोज के बीच में देखने को मिलती और काफी समय खराब भी होता है। फिलहाल हम यहां आपको आईओएस और एंड्रॉइड के लिए YouTube Premium सब्सक्रिप्शन की कीमत में अंतर बताने जा रहे हैं।
YouTube Premium Subscription best plans आपको बता दें कि YouTube प्रीमियम YouTube वीडियो, म्यूजिक और मूवीज के लिए विज्ञापन मुक्त एक्सेस ऑफर करता है। ये यूजर्स को ऑफलाइन देखने के लिए वीडियो डाउनलोड करने, बैकग्राउंड में वीडियो चलाने और कई डिवाइसेज पर स्ट्रीम करने की भी अनुमति देता है। कंपनी के पास पोर्टफोलियो में मंथली, क्वार्टरली और एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान्स हैं। साथ ही कंपनी इंडिविजुअल, स्टूडेंट और फैमिली प्लान भी ऑफर करती है।
एंड्रॉइड के लिए YouTube प्रीमियम प्लान्स की कीमतें:
iOS के लिए YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमतें: