CNP service in India: Truecaller App कर लीजिये डिलीट.. अब हर इनकमिंग कॉल पर दिखेगा नंबर के साथ नाम भी, शुरू हुआ ट्रायल..

मोबाइल फोन कनेक्शन लेते समय भरे जाने वाले ग्राहक आवेदन पत्र (CAF) में दिए गए नाम और पहचान जानकारी का इस्तेमाल सीएनएपी सेवा के दौरान किया जा सकता है।

  •  
  • Publish Date - June 16, 2024 / 12:35 PM IST,
    Updated On - June 16, 2024 / 12:35 PM IST

मुंबई: पिछल दिनों ट्राई ने टेलिकॉम नेटवर्क में कॉल करने वाले शख्स का नाम फोन स्क्रीन पर दर्शाने वाली सर्विस शुरू करने की सिफारिश की थी। वही अब इस सेवा का ट्रायल भी शुरू हो चुका हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में टेलीकॉम कंपनियों ने कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (सीएनएपी) के तहत इनकमिंग कॉल पर कॉलर के नंबर संग उनका नाम दिखाने का ट्रायल शुरू किया है। (CNP service started in India) फिलहाल यह ट्रायल मुंबई और हरियाणा में चल रहा है जिनमें अन्य शहर भी जोड़े जाएंगे। हालांकि कुछ टेलीकॉम कंपनियों ने तकनीकी खामियों का हवाला देते हुए इसका विरोध किया था।

Kuwari Begum Deleted Video Original: Kuwari Begum Youtube Channel उगलेगा शिखा के कारनामों का राज, Youtube से जानकारी मांगेगी पुलिस

What is Telecom’s CNP service?

दूरसंचार नियामक ट्राई ने टेलिकॉम नेटवर्क में कॉल करने वाले शख्स का नाम फोन स्क्रीन पर दर्शाने वाली सर्विस शुरू करने की सिफारिश की थी। फोन पर कॉलर का नाम दिखाने वाली सर्विस देने को ट्राई ने कहा था। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने अपनी सिफारिश में कहा था कि ‘कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन’ (CNP) सप्लीमेंटरी सर्विस के तहत मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम दिखाए जाने की व्यवस्था शुरू की जाए। हालांकि यह सुविधा ग्राहक के अनुरोध पर ही सभी दूरसंचार कंपनियां मुहैया कराएंगी।

What will be the benefit of CNP

क्या होगा सीएनपी का फायदा

इस सर्विस के शुरू होने पर अक्सर आने वाली अनचाही कॉल से छुटकारा पाने में काफी मदद मिलेगी। सीएनएपी सुविधा चालू होने पर ग्राहक अपने फोन की स्क्रीन पर कॉलर का नाम देख पाएगा। ट्राई ने कहा कि सरकार को एक तय तारीख के बाद भारत में बेचे जाने वाले सभी फोन में सीएनएपी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दूरसंचार कंपनियों को उपयुक्त निर्देश जारी करना चाहिए।

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार भोपाल रवाना हुए शिवराज सिंह चौहान, कहा- ‘किसान का बेटा हूं, किसानों की बेहतरी के लिए काम करूंगा’ 

मोबाइल फोन कनेक्शन लेते समय भरे जाने वाले ग्राहक आवेदन पत्र (CAF) में दिए गए नाम और पहचान जानकारी का इस्तेमाल सीएनएपी सेवा के दौरान किया जा सकता है। (CNP service started in India) जहां देशी स्मार्टफोन टूल और ट्रूकॉलर एवं भारत कॉलर जैसे ऐप भी कॉल करने वाले के नाम की पहचान और स्पैम पहचान की सुविधाएं देते हैं। लेकिन ये सेवाएं लोगों से जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित हैं जो हमेशा विश्वसनीय नहीं होती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp