Apple Launch Event

Apple Launch Event: 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ लॉन्च हुई Apple Watch Series 9, अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर

Edited By :  
Modified Date: September 13, 2023 / 12:14 AM IST
,
Published Date: September 13, 2023 12:11 am IST

Apple Laumch Event: Apple Event 2023 पर दुनिया भर के लोगों की नजर बनी हुई है, इस इवेंट में कंपनी ने Apple iPhone 15 सीरीज और Apple Watch Series 9 लॉन्च कर दिया है, रिपोर्ट के मुताबिक इस बार ग्लोबल लॉन्च के साथ ही iPhone 15 भारत में तुंरत मिलना शुरू हो जाएगा।

कपनी ने अपने इस साल के सबसे बड़े इवेंट वंडरलस्ट में अपनी नई Apple Watch 9 series लॉन्च की। इस नई वॉच को नये अवतार में पेश किया गया। इस सीरीज में 3 स्मार्ट वॉच है, एपल वॉच सीरीज 9, एपल वॉच अल्ट्रा 2 और एपल वॉच एसई। इसमें कंपनी ने जेस्चर कंट्रोल के साथ इनहाउस S9 चिपसेट दिया है। कंपनी की माने तो यह प्रोसेसर अब तक का सबसे फास्ट कस्टम है। यह सिरी कमांड को ऑफलाइन प्रोसेस करता है।

Features of Apple iPhone 15 : दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ iPhone 15..! फीचर्स देखते ही खरीदने को हो जाएंगे आतुर, आप भी देखें एक झलक.. 

भारत समेत दुनिया भर के 40 से अधिक देशों के Apple लवर अभी से Apple Watch Series 9 ऑर्डर कर सकते हैं, अगर स्टोर्स से खरिदना चाहेंगे तो इसकी शुरुआत 22 सितंबर से शुरू हो रही है।

एपल वॉच सीरीज 9 की भारत में शुरुआती कीमत 41900 रुपये, एपल वॉच एसई की शुरुआती कीमत 29900 रुपये है। बता दें कि कंपनी ने इससे पहले एपल वॉच अल्ट्रा को भी पेश किया है, जिसकी कीमत 799 डॉलर यानी करीब 66 हजार रुपये से शुरू होती है।

Apple Watch series 9

Apple Watch series 9Apple Watch series 9

वॉच पूरे दिन की बैकअप देने वाली बैटरी के साथ आएगी। कंपनी के अनुसार वॉच में 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। वॉच में डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। Apple Watch series 9 के डबल टैप फीचर से आप कॉल रिसीव कर पाएंगे। यह अंग्रेजी और Mandarin में आपकी आवाज का उपयोग करके सिरी का उपयोग करके हेल्थ डाटा की जांच करने में भी सहायता करेगा। तीनों वॉच watchOS 10 पर चलते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers