Diwali 2024 Upay: देशभर में आज लक्ष्मी पूजा की धूम देखने को मिल रही है। माता लक्ष्मी के प्रसिद्ध मदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है, तो वहीं घरों में भी पकवान बनने शुरू हो गए हैं। आज शाम शुभ मुहूर्त में धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाएगी। वहीं, पूजा के बाद लोग घरों में मिठाई बांटकर पटाखे फोड़ेंगे। वहीं, आज रात किए गए कुछ उपाय करने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलेगी। साथ ही नकारात्मक शक्तियों से भी छुटकारा मिलता है। ऐसे में आइए जानते की आज जानते हैं कि कौनसे उपाय करने होंगे..
कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें
धन वृद्धि के लिए दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन के बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें और चांदी की कटोरी में कपूर जलाकर आरती करें। साथ ही पूजन में दक्षिणावर्ती शंख, मोती, शंख, गोमती चक्र, कौड़ियों को भी पूजा में शामिल करें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं।
सिंदूर और सरसों के तेल की टिकिया लगाएं
दिवाली के दिन अपने दरवाजे पर सिंदूर और सरसों के तेल की टिकिया या स्वास्तिक अवश्य लगाएं। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। साथ ही घर के वास्तु दोष से भी मुक्ति मिलती है। दीपावली की रात माता लक्ष्मी का घर पर आगमन भी होता है।
शत्रुओं से भी मुक्ति के उपाय
दिवाली के दिन काली मिर्च के 7 या 11 दाने लेकर अपने और अपने परिवार के सदस्यों के सिर पर से 7 बार घड़ी के विपरित दिशा में घूमाकर दक्षिण दिशा में घर से बाहर फेक दें। ऐसा करने से धन धान्य में वृद्धि होगी और शत्रुओं से भी मुक्ति मिलेगी।
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के उपाय
दिवाली की रात माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए 5 साबुत सुपारी, 5 काली हल्दी और 5 कौड़ी लेकर गंगाजल से धो लें, फिर उनको लाल कपड़े में बांधकर दीपावली पूजन के समय चांदी की कटोरी या थाली में रखकर माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा अर्चना करें। इसके बाद अगले दिन पोटली को उठाकर धन के स्थान जैसे अलमारी या तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन और सौभाग्य में वृद्धि होगी।
व्यापार में सफलता के उपाय
अगर दुकान व व्यापार में परेशानी चल रही है तो एक साबुत फिटकरी लें और दिवाली की रात को उसको दुकान में चारों ओर घुमाएं। इसके बाद किसी भी दुकान पर उत्तर दिशा की ओर फेंक दें। ऐसा करने से नजर दोष दूर होगी और दुकान में अच्छी बिक्री भी होगी।
मध्य रात्रि चौराहे पर दीपक जलाएं
दिवाली की शाम को अशोक के वृक्ष की पूजा करें और उस वृक्ष की जड़ को अपने पास रख लें। साथ ही दीपावली की मध्य रात्रि को चौराहे पर दीपक जलाकर आएं। जलाने के बाद पीछे मुड़कर बिल्कुल ना देखें, ऐसा करने से कोई भी दोष दूर हो जाता है और धन का आगमन लगा रहता है।