jharu
sankh
red
mor pankh
sikka
diwali
Diwali Cleaning Mistakes: इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। दिवाली को दीपों का पर्व माना जाता हैं। इस त्योहार के शुरू होने से पहले ही सब घरों की साफ-सफाई करने में लग जाते हैं। सफाई के दौरान कुछ ऐसे चीजें होती हैं, जो पुरानी होने के साथ-साथ महत्वपूर्ण भी होती हैं।
मां लक्ष्मी को झाड़ू अत्यंत प्रिय है। ऐसे में घर में सफाई के दौरान अगर पुरानी झाड़ू मिल जाए तो उसे फेंकने से बचें। अगर उसे गलती से भी फेंक देते हैं तो घर से सुख-समृद्धि चले जाती है। हालांकि, टूटी झाड़ू घर में रखने से निगेटिव एनर्जी आती है। अगर आपको इसे घर से बाहर करना ही है, तो इसके लिए गुरूवार या शुक्रवार के दिन को चुनें।
दिवाली की सफाई करते समय अगर मोर पंख मिल जाए तो इसे संभालकर रखें क्योंकि इसे शुभ माना जाता है। मोर पंख भगवान श्रीकृष्ण को काफी प्रिय है। इसे घर में रखने से बरकत आती है।
लाल कपड़े से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है जिससे घर में बरकत बनी रहती है। अगर सफाई के दौरान कोई पुराना लाल कपड़ा मिल जाए, जो बेकार हो तो उसे फेंके नहीं। लाल कपड़े को घर में संभालकर रखे।
सफाई के दौरान पूजा के सामान में पुराना शंख या कौड़ी मिल जाते हैं जिन्हें हम फेंक देते हैं। पुराने शंख या कौड़ी को फेंकने से मां लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं। फेंकने से बेहतर होगा कि आप इसे किसी पवित्र जगह पर रख दें।
अगर घर की सफाई करते समय पुराने सिक्के मिल जाए तो हम इन्हें ख़राब हो गई करके फेंक देते हैं, लेकिन इन्हें घर से बाहर नहीं फेंके क्योंकि इनके घर में होने से मां लक्ष्मी का वास होता है। दिवाली पर हम सभी देवी लक्ष्मी की पूजा में सिक्कों की पूजा भी करते हैं। ऐसे में पुराने सिक्कों को संभालकर रखें।
Diwali Cleaning Mistakes
Follow us on your favorite platform: