Dhanteras 2023 Wishes: धनतेरस दिवाली उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है। हिंदू परिवार दिवाली से दो दिन पहले शुक्रवार 10 नवंबर, 2023 यानी की कल धनतेरस मनाया जाएगा। धनतेरस को अत्यंत महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है क्योंकि इसमें धन, समृद्धि और दीर्घायु की प्रार्थना की जाती है। धनतेरस के पर्व को धनत्रयोदशी के नाम से भी जानते हैं। इस दिन भगवान कुबेर, धनवंतरि देव और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है।
Read More: Surajpur News: कुएं में गिरने से 5 साल के मासूम की मौत, DDRF की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला शव
होती है भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी की पूजा
मान्यता है कि इस दिन समु्द्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी प्रकट हुए थे। इस वजह से धनतेरस को भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है। साल 2023 में धनतेरस 10 नवंबर, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन शुक्रवार और धनतेरस का संयोग पड़ रहा है। इस खास मौके पर अपनों को भेजे ये शुभकामना संदेश और दें इस पर्व की बधाई।
Read More: Cash for Query: संसद से बाहर हो सकती है महुआ मोइत्रा, कैश फार क्वेरी मामले में आचार समिति ले सकती है बड़ा फैसला
खुशियां बरसे और घर में आए खुशहाली
इस धनतेरस रौशन हो परिवार, रहे हरियाली
सफलता कदम चूमे, घर परिवार रहे समृद्धिशाली
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की रहे आप पर कृपा अपार
दिन रात बढ़े आपका कारोबार
मिले आपको सबका भरपूर प्यार
धन-संपदा की आप पर सदा हो बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
धनतेरस का है शुभ दिन आया
सबके लिए है खुशियां लाया
लक्ष्मी-गणेश के आशीर्वाद से
रहेगी आपके परिवार पर सुखों की छाया
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
धन धान्य से भरा रहे ये धनतेरस
भगवान धन्वंतरि हैं इस दिन के संचालक
आओ मिलकर करें पूजन उनका
जो हैं सबके जीवन के उद्धारक
धनतेरस की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।
दिल में हों खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती सा आपका घर-परिवार हो
थी जिसकी तमन्ना वो वो खुशी आपके पास हो
कुछ ऐसा धनतेरस आपका धनतेरस का त्योहार हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।