Happy Chhoti Diwali 2023 Wishes: कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है। पंचदिवसीय पर्व में ये दूसरा पर्व होता है और इस दिन का धार्मिक महत्व माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं की मानें तो छोटी दिवाली से कई कथाएं जुड़ी हुई हैं, इसलिए इस दिन को नरक चतुर्दशी, रूप चौदस आदि नामों से भी जाना जाता है। इस दिन यम के निमित्त दीपदान की परंपरा है। इसके साथ ही लोग इस दिन शरीर पर तेल व उबटन लगाकर स्नान करते हैं। इस दिन से हर तरफ दिवाली की धूम दिखाई देने लगती है। लोग एक दूसरे को दिवाली की बधाइयां देते हैं। इस बार नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली 11 नवंबर को मनायी जा रही है। हम भी आपके लिए नरक चतुर्दशी के पावन मौके पर लाएं हैं कुछ खास शुभकामना संदेश। इन संदेशों के जरिए आप भी अपने प्रियजनों को नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Read More: Diwali Puja Vidhi 2023: दिवाली में जाने क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, जानिए इस दिन क्या करें क्या न करें
जगमग करते दीयों से हर तरफ है फैली छटा निराली
आपके जीवन में हजारों खुशियां लाए ये छोटी दिवाली
आपके पूरे परिवार को हैप्पी छोटी दिवाली
दीयों की जगमगाती रोशनी से भरी पूजा की थाली है,
चारों ओर छाई खुशहाली है,
आइए सब मिलकर मनाएं ये पावन पर्व
आज छोटी दिवाली है
आपके परिवार को नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं
श्री कृष्ण ने किया था नरकासुर का नाश
आपके जीवन से भी हो अंधकार का नाश
जीवन में आए खुशियों का नवप्रभात
नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
Read More: Satna news: मायके में रह रही थी पत्नी, पति ने पहुंच कर दिया बड़ा कांड, देखता रह गया पूरा परिवार
मां काली के साथ बना रहे यम का आशीर्वाद
आपको और आपके पूरे परिवार को मिले
लम्बी आयु का वरदान
नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
पूजा से भरी थाली है,
चारों ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाए ये दिन,
आज छोटी दिवाली है।
आपको और आपके परिवार को
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं
चांद को चांदनी मुबारक,
सूरज को रोशनी मुबारक,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
नरक चतुर्दशी और दिवाली मुबारक