Diwali 2023

Diwali 2023: कमल के फूल के बिना अधूरी है मां लक्ष्मी की पूजा, बाजार में कमल के नाम पर मिल रहा हूबहू गोदूल का फूल

Diwali 2023 धन की देवी लक्ष्मी का सिंहासन कमल का फूल भी अब धोखाधडी का शिकार हो रहा है। बाज़ार मे फूलों की दुकानों मे कमल के फूल के नाम पर

Edited By :  
Modified Date: November 12, 2023 / 01:13 PM IST
,
Published Date: November 12, 2023 1:13 pm IST

Diwali 2023: भोपाल। धन की देवी लक्ष्मी का सिंहासन कमल का फूल भी अब धोखाधडी का शिकार हो रहा है। बाज़ार मे फूलों की दुकानों मे कमल के फूल के नाम पर हूबहू कमल की तरह ही दिखने वाला गोदूल का फूल धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। दीपावली पर लक्ष्मी की पूजा के साथ साथ कमल के फूल की भी पूजा की जाती है। लेकिन लोग अनजाने ही कमल की जगह गौदूल को पूज रहे हैं। जिनकी पूजा का कोई फल नहीं मिलता।

Diwali 2023: दीपावली का दिन यानि धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा का दिन इस दिन लक्ष्मी मां के साथ साथ लक्ष्मी के वाहन उल्लू और उनके सिंहासन कमल के फूल की भी पूजा की जाती है। पुराणों मे लक्ष्मी की पूजा के साथ साथ कमल की पूजा करना और फिर उस कमल के फूल को घर मे रखने का विशेष महत्व है। इस दिन कमल की पूजा से मनचाही मुराद पूरी होती है। लेकिन अब यही फूलों का राजा कमल भी धोखेवाज़ी का शिकार हो रहा है। दीपावली की पूजा के मद्देनज़र आज के दिन मार्केट मे कमल की भारी मांग होने से फूलों की दुकानों पर कमल के नाम पर नकली कमल धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। जी हां बाहर से हूबहू कमल की तरह ही दिखने वाला लाल रंग का यह फूल, कमल नहीं बल्कि गोदूल का फूल है। कमल की भारी मांग के चलते फूल विक्रेता इन नकली गोदूल के फूलों को कमल बताकर लोगों के विश्वास और आस्था से सरेआम धोखाधडी कर रहे हैं।

Diwali 2023: दरअलस गोदूल और कमल दोनों ही पानी मे ऊगते हैं। और दोनों ही देखने मे बाहर से एक जैसे ही होते हैं। लेकिन कमल की उपज कम होने और और भोपाल के तालाबों में गोदूल आसानी से मिलने की वजह से कमल के फूल की जगह गोदूल का फूल कमल बताकर बेचा जा रहा है। कमल और गोदूल के दामों मे भी चार गुना अंतर है। जहां गोदूल का फूल 10 से 20 रूपये मे बिक रहा है। वहीं असली कमल के फूल का भाव 50 से 100 रूपये है। यही वजह है कि दुकानदार कमल के नाम पर डुप्लीकेट फूल यानि गोदूल का फूल बेच रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ लोग भी अनजाने ही गोदूल को कमल समझकर उन्हें पूजा के लिए खरीद रहे हैं।

Diwali 2023: पुराणों मे उल्लेख है कि दीपावली के दिन लक्ष्मी की पूजा के साथ साथ कमल की पूजा करने से मनचाही मुराद पूरी होती है। लेकिन जानकारों के मुताबिक कमल की बजाय अगर कोई जानबूझकर या अनजाने मे ही गोदूल या दूसरे फूलों की पूजा करता है। तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने की उसकी सारी कमानाएं बेकार हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें- Diwali Scam Alert: सतर्क रहें, दिवाली के मैसेज के बीच भूलकर भी इस लिंक को न करें क्लिक, वरना आप हो जाएंगे दिवालिया घोषित

ये भी पढ़ें- Indore Double Murder Case: दोहरा हत्याकांड मामला, पांचवे दिन भी खाली हाथ लौटी पुलिस, आरोपी पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers