Diwali Gift Ideas 2023: दिवाली का त्योहार शुरू हो गया है ऐसे में खास लोगों को कुछ खास गिफ्ट देने की सोच रहें है तो ये आपके काम की खबर है। हमेशा लोगों के मन में कुछ नया और यादगार देने का होता है लेकिन बहुत कंफ्यूजन रहता है कि क्या दें। तो आज हम आपको फाइनेंशियल गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे है। इन फाइनेंशियल गिफ्ट्स के जरिए जिंदगीभर पैसा मिलता रहेगा।
Diwali Gift Ideas 2023: आप अपने बच्चों या फिर मां-बाप के नाम पर म्यूचुअल फंड में अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। इस गिफ्ट के जरिए आपके अपनों की जिंदगीभर कमाई होती रहेगी। आप बच्चों के नाम पर खुलवाते हैं तो 18 साल के होने पर उनको सौंप सकते हैं।
Diwali Gift Ideas 2023: आप अपनी बेटी को गिफ्ट देना चाहते हैं तो उसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना बेस्ट है। इस योजना के तहत आपको बेटी को मैच्योरिटी पर लाखों रुपये का फंड मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल वह पढ़ाई के लिए कर सकती है। बता दें एक परिवार दो सुकन्या समृद्धि खाते खोल सकता है।
Diwali Gift Ideas 2023: इसके अलावा आपके पास में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड देने का भी ऑप्शन है. यह भी एक अच्छा गिफ्ट है। Exchange Traded Fund को आप एक ब्रोकर से दूसरे ब्रोकर को भी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
Diwali Gift Ideas 2023: इसके अलावा आप अपने परिवार की सुरक्षा के लिए इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं। इसको भी आप दिवाली गिफ्ट की तरह फैमिली को दे सकते हैं। इसके अलावा टर्म प्लान भी एक बेस्ट ऑप्शन है। आपको टर्म प्लान को इनकम का कम से कम 20 गुना रखना चाहिए।
Diwali Gift Ideas 2023: गोल्ड ज्वैलरी की जगह पर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भी खरीद सकते हैं। इन बॉन्ड्स को आरबीआई की तरफ से जारी किया जाता है। सरकार की तरफ से बेचे जाने वाले गोल्ड बॉन्ड को डिस्काउंट पर आप खरीद सकते हैं।