diwali decoration ideas for home: आज दिवाली के पर्व पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस समय सफाई से लेकर घर को सजाने और नई-नई चीजें खरीदने की तैयारियां हर घर में शुरू हो गई हैं। दिवाली का त्यौहार अपने साथ नई उम्मीदें और खुशियां लेकर आता है। यही वजह है लोग उत्सुकता से दिवाली का इंतजार करते हैं और अपने घरों को भी सजाते हैं। तो इस आर्टिकल में हम आपको घर सजाने के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं।
दिवाली पर मिलने वाली लाइटों की लड़ी से भी घर को सजाया जा सकता है। अपने घर के बार कलरफुल लाइट्स को लगाकर चमका सकते हैं। बालकनी में भी लाइटों से सजावट कर सकते हैं। दिवाली पर लाइटों की सजावट रात को खूब सुंदर लगोगी।
घरों को सजाने के लिए अब अक्सर लाइटों का इस्तेमाल किया जाता है। आप लाइटों का इस्तेमाल करें लेकिन साथ में फूलों से भी सजावट करें। घर को सजाने के लिए असली फूलों का ही इस्तेमाल करें। इससे दिवाली में घर फ्रेश और चमकदार दिखेगा।
दिवाली के त्यौहार से पहले अक्सर घरों की दीवारों पर पेंट करवाया जाता है। दीवारों को और सुंदर बनाने के लिए कलर के साथ-साथ पेंटिंग भी कर सकते हैं। आप चाहें तो घरों की दीवारों पर कलरफुल पेज को भी चिपका सकते हैं।
diwali decoration ideas for home: अगर आपके घर के बाहर पेड़ है, तो यह आपके लिए सबसे अच्छी बात है। क्योंकि पेड़ों पर लाइट लगाने के बाद घर का लुक और भी अच्छा लगता है। रात के समय हरे भरे पेड़ों पर हल्की मध्यम लाइट काफी आकर्षक फील देती है। घर के बाहर इस तरह का डेकोरेशन करने से हर किसी की नजर आपके घर पर एक बार जरूर पडे़गी।